झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के 33 पुलिसकर्मियों को मिला मेडल, अधिसूचना जारी, किसको मिला कौन सा मेडल, पढ़ें रिपोर्ट - Jharkhand police news

झारखंड में पुलिस पदाधिकारियों को उनकी सेवा के लिए मेडल से सम्मानित किया गया है. झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP Jharkhand) और पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के प्रस्ताव पर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अनुमति के बाद तीन कैटेगरी में पुलिस सेवा के लोगों को मेडल से सम्मानित किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 7:32 PM IST

रांची: झारखंड के 33 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए पदक प्रदान कर दिया गया है. 15 नवंबर 2022 को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक (DGP Jharkhand) और पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के प्रस्ताव पर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मुहर लगायी थी. तीन कैटेगरी में पदक दिया गया है.

एसटीएफ, रांची के पुलिस अवर निरीक्षक गणेश चंद्र पान को विशिष्ट सेवा के लिए झारखंड राज्यपाल पदक से नवाजा गया है. लातेहार जिला में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार भगत और पुलिस अवर निरीक्षक दिव्य प्रकाश को वीरता के लिए झारखंड मुख्यमंत्री पदक मिला है. इसके अलावा सराहनीय सेवा के के लिए आईजी अपराध अनुसंधान विभाग असीम विक्रांत मिंज, पुलिस उप महानिरीक्षक अनीश गुप्ता, वरीय डीएसपी राजकुमार मेहता, वरीय डीएसपी, विशेष शाखा, दीपक कुमार शर्मा, , वरीय डीएसपी, बोकारो मुख्यालय, मुकेश कुमार, वरीय डीएसपी अभियान, लोहरदगा, दीपक कुमार पांडेय, रांची जिला के प्रा.अ.नि. मो. अरशद खां, एसटीएफ रांची के सुदामा सिंह, सुखराम उरांव, मुकुंद बानरा, अन्सलेम फ्रांसिस सोय, बिहारी मरांडी, ईश्वरी सिंह, बंधना उरांव, प्रशांत कुमार महतो, रामाशंकर कुमार, अमित गुरूंग और एमानुएल टुडू के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा पलामू पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक सुबो कुमार, गढ़वा जिला के सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार पांडेय और हवलदार ईसहाक डोडराय , सिमडेगा के हवलदार जारका कोरवा, गुमला के हवलदार धर्मेंद्र कुमार, खूंटी के आरक्षी दुर्गा उरांव और कुंवर मुंडा, बोकारो के आरक्षी अजय कुमार सिंह, जैप-10 होटवार की अंजुला कुजूर, अनुपा कुमार और जैप-वन रांची के सूर्य बहादुर धर्ती के नाम शामिल हैं. गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी होने के बाद पुलिस कर्मियों में एक-दूसरे को बधाई देने का तांता लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details