रांची: राजधानी रांची के ट्रैफिक में बड़ा बदलाव किया गया है. यह बदलाव 33 घंटों के लिए है. राजधानी रांची के रहने वाले वे लोग जो कडरू फ्लाईओवर का नियमित प्रयोग करते हैं उनके लिए खबर बेहद महत्वपूर्ण है. राजेन्द्र चौक से ओवर ब्रिज के समीप से रेडिसन चौक तक 33 घंटे का रोड ब्लॉकेज रहेगा. इस दौरान रांची वासियों को अल्टरनेट रास्तों का प्रयोग करना पड़ेगा.
रांचीवासी ध्यान दे: राजेन्द्र चौक से रेडिसन चौक तक 33 घंटे रहेगा रोड बंद, फ्लाइओवर का होगा लोड टेस्ट - रांची में रोड ब्लॉकेज
रांची में ट्रैफिक रूट में कुछ बदलाव किए गए हैं. रांची के राजेंद्र चौक से रेडिसन चौक तक 33 घंटे का रोड ब्लॉकेज रहेगा.
![रांचीवासी ध्यान दे: राजेन्द्र चौक से रेडिसन चौक तक 33 घंटे रहेगा रोड बंद, फ्लाइओवर का होगा लोड टेस्ट 33 hours road blockage from Rajendra Chowk to Radisson Chowk in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18077163-thumbnail-16x9-traffic.jpg)
ये भी पढ़ें-Sarhul In Ranchi: अल्बर्ट एक्का चौक पर उमड़ा जनसैलाब, सरहुल की शोभा यात्रा में थिरकते दिखे लोग
क्या है मामला:दरअसल, रांची के मेकॉन से सिरोमटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान मेन रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में कार्यरत कंपनी द्वारा लोड टेस्ट किया जाना है. इसे लेकर ओवर ब्रिज पर आवागमन नहीं हो सकेगा. रांची जिला प्रशासन ने शहर वासियों से अनुरोध किया है कि वे आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें.
जानिए! कब से कब तक रहेगा रोड ब्लॉकेज:राजेन्द्र चौक से ओवर ब्रिज के समीप रेडिसन चौक तक 33 घंटे का रोड ब्लॉकेज रहेगा. इस वजह से इस रूट पर शनिवार दिनांक 25 मार्च 2023 की रात 09ः00 बजे से सोमवार दिनांक 27 मार्च 2023 की सुबह 06ः00 तक आवागमन बंद रहेगा.
ये होंगे वैकल्पिक मार्ग
- मेन रोड सुजाता चौक की तरफ से राजेन्द्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन रेडिसन ब्लू होटल के रास्ते कडरू ब्रिज के रास्ते कडरू ब्रिज के ऊपर से देवेन्द्र मांझी चौक, राजेन्द्र चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
- सुजाता चौक से मेन रोड ओवरब्रिज के नीचे जाने वाले वाहन ओवर ब्रिज के नीचे जा सकते हैं.
- राजेन्द्र चौक की तरफ से सुजाता चौक मेन रोड जाने वाले वाहन मेकॉन चौक, देवेन्द्र मांझी चौक, कडरू ओवरब्रिज के ऊपर के रास्ते रेडिसन ब्लू होकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.