झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कोरोना से बचाव के गाइडलाइन का उल्लंघन मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, 32 दुकान सील - रांची में सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन पर कार्रवाई

राजधानी रांची में कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार के दिए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन मामले में 32 दुकानों और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई और सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है. जिले के डीसी राय महिमापत रे के निर्देश के बाद दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच के लिए तीन टीम का गठन किया गया था, जिसने कार्रवाई की है.

32 shops seal for violating government guidelines in ranchi
32 दुकानों पर कार्रवाई

By

Published : Jul 10, 2020, 8:05 PM IST

रांची:कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार के दिए गए दिशा निर्देश का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन ने 32 दुकानों और प्रतिष्ठानों पर शुक्रवार को कार्रवाई की है. सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है. जांच के क्रम में सरकार ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देश का इन दुकानों, प्रतिष्ठानों ने उल्लंघन किया था, जिसके बाद इन दुकानों को नोटिस दिया गया है और स्पष्टीकरण मिलने तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है.

जानकारी देते उपायुक्त

जिले के डीसी राय महिमापत रे के निर्देश के बाद दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच के लिए तीन टीम का गठन किया गया था. भूमि उप समाहर्ता मनोज कुमार के नेतृत्व में बडगांई, हेहल और सदर सीओ के साथ सदर, कोतवाली और सिटी डीएसपी की टीम बनाई गई थी. टीम ने रांची के कई दुकानों में कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन के संबंध में जांच की. जांच के क्रम में 32 दुकानदार सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करते पाए गए, जिसके बाद कार्रवाई की गई.


इसे भी पढे़ं:-रांचीः कोरोना के चलते स्वास्थ्य बीमा कराने वालों की तादाद बढ़ी, हेल्थ के प्रति हो रहे हैं जागरुक


कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों के उल्लंघन के तहत लालपुर इलाके का तनिष्क, एडवांस सॉल्यूशन, साईं टूल्स हरिओम टावर, साइकिल म्यूजियम, मेन रोड के बाजार कोलकाता, साथ ही धनपत सिंह एंड संस, मुंबई बाजार, श्री सीताराम ज्वेलर्स, विशाल मेगा मार्ट, वहीं रातू रोड के छप्पन भोग, होटल शाने रजा समेत कुल 32 दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद कर नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details