झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः वाहन चेकिंग के दौरान 31 किलो गांजा बरामद, सभी युवक फरार - गांजा बरामद

रांची की नामकुम थाना पुलिस ने एक वाहन से 31 किलो गांजा बरामद किया. वाहन चेकिंग के दौरान हुई इस कार्रवाई से टाटा सुमो में सवार सभी युवक पास के जंगल की तरफ फरार हो गए. पुलिस गांजा जब्त कर आगे की कार्रवाई की कर रही है.

31 kg ganja recovered during vehicle checking in Ranchi
गांजा बरामद

By

Published : Mar 14, 2021, 7:16 AM IST

रांचीः नामकुम थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 31 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा लदा टाटा सुमो जब्त किया है. जिसमें सवार तीनों युवक जंगल की ओर भाग गए. पुलिस गांजा जब्त कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: जुगसलाई थाना पुलिस ने नकली नोट छापने का प्रिंटर और कई दस्तावेज किए बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान टाटा सूमो (AP10W 5716) में सवार तीन युवक गाड़ी से उतरकर जंगल की ओर भागने लगे. शक होने पर पुलिस के जवानों ने युवकों का पीछा किया. युवक जंगल की ओर फरार हो गए. पुलिस ने सुमो की जांच की तो गाड़ी के दरवाजे में बने बॉक्स में कई पैकेट रखा हुआ था. पॉकेट की जांच की गई तो उनमें गांजा रखा हुआ था. जब्त सामान में 40 पैकेट गांजा था, जिसमें एक किलोग्राम के 19 पैकेट, दो किलोग्राम के 1 पैकेट, आधा किलोग्राम के 20 पैकेट थे, जब्त गांजा की वजन 31 किलोग्राम है.

सुमो से दो झारखंड तो एक आंध्र प्रदेश का नंबर प्लेट बरामद किया है. गांजा के साथ जब्त सुमो से पुलिस ने अलग-अलग तीन नंबर प्लेट बरामद किया. जिनमें दो रजिस्ट्रेशन नंबर जमशेदपुर झारखंड (JH05 AM 8729) का है. गाड़ी में सवार तीनों युवक जंगल की ओर फरार हो गए. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के रांची-जमशेदपुर मार्ग रामपुर लदनापीड़ी में वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान ये कार्रवाई हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details