रांची:राजधानी को विकसित करने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. इन योजनाओं के जरिए आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विकास कार्य किए जा रहे हैं. लेकिन कई बार ये विकास के काम ही लोगों के लिए आफत बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ मामला रांची के रातू थाना क्षेत्र से सामने आया है.
यह भी पढ़ें:अबुआ आवास से उम्मीद-पीएम लाइट हाउस से दूरी! जानिए, झारखंड में आवास योजना का क्या है हाल
दरअसल, रांची के रातू इलाके में 2037 का मास्टर प्लान बन रहा है. नगर विकास विभाग की तरफ से यह प्रोजेक्ट पास किया गया है. लेकिन नगर विकास विभाग का यह प्रोजेक्ट करीब 300 घरों में रहने वाले परिवारों को परेशान कर रहा है. इसका कारण है कि मास्टर प्लान 2037 की वजह से लोगों के घरों का नक्शा पास नहीं हो पा रहा है. रांची नगर निगम कार्यालय से मकान के नक्शे पास नहीं होने के कारण नक्शा वापस किया जा रहा है. जिसके बाद रातू इलाके के रहने वाले करीब 300 घरों के परिवारों को काफी तनाव से गुजरना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताई अपनी परेशानी: स्थानीय रजनी खलखो बताती हैं कि जब वह अपने मकान का नक्शा पास करवाने नगर निगम के कार्यालय पहुंचीं तो नक्शा पास कराने वाले पदाधिकारी ने बताया कि घर का नक्शा पास नहीं हो सकता. जब उन्होंने पूछा कि आखिर उनके घर का नक्शा पास क्यों नहीं होगा, तो उन्हें यह जानकारी दी गई कि उनके घर के बगल से 2037 के मास्टर प्लान का रोड गुजर रहा है.
वहीं राजधानी में बजरा, कुंबा टोली, खकसी टोली, करमकोचा, बनोहरा इलाके में रहने वाले सैकड़ों लोग भी इस बात से परेशान हैं कि यदि उनके घर टूट जाते हैं तो वह कहां जाएंगे. कुंबाटोली निवासी मारिया किस्पोट्टा ने बताया कि वह अपनी समस्या लेकर जब निगम के नगर आयुक्त के पास पहुंचीं तो आयुक्त ने नगर विकास के प्रोजेक्ट का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया.
विभाग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई: सुजीत भगत बताते हैं कि 2037 के मास्टर प्लान के तहत सभी लोगों की जमीन से 150 फीट का सड़क बनाया जा रहा है. इसे लेकर जब स्थानीय लोगों ने निगम और नगर विकास विभाग में शिकायत की तो उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया गया. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग की तरफ से दो बार सुझाव मांगा गया, उसके बाद अब तीसरी बार फिर सुझाव के लिए समय मांगा जा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि यदि कुछ दिनों में सरकार का रेगुलराइजेशन स्कीम लागू हो जाएगा तो फिर नियमावली के अनुसार, सारे प्लान रेगुलर हो जायेंगे.
ऐसे में रातू, बजरा, कुंबाटोली खकसी टोली इलाके के सैकड़ों घरों के लोग मुख्यमंत्री के पास जा कर गुहार लगाने की बात कह रहे हैं. जिससे 2037 के मास्टर प्लान का बन रहे रोड को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सके. इस पूरे मामले पर नगर निगम के पदाधिकारियों से भी हमने बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.