रांची:रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित रुक्का डैम में डूबने से सोमवार को तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों नहाने के लिए डैम में गए थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दो शवों को बाहर निकाल लिया गया. एक शव अभी तक डैम से नहीं निकाला जा सका है. गोताखोर शव खोजने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद जवान मंजीत झा का पार्थिव शरीर, 6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि
नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए तीनों
मिली जानकारी के मुताबिक रांची के इरबा के रहने वाले एहतिशान अली (18) राजा (28) और लड्डू (28) तीनों रुक्का डैम में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान एहतिशान अली पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए राजा और लड्डू भी गहरे पानी में चले गए. पानी की गहराई ज्यादा होने की वजह से तीनों डूब गए और तीनों की मौत हो गई. तीनों युवक आपस में रिश्तेदार थे. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दो शव निकाले गए
युवकों के डूबने की जानकारी ओरमांझी थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों की तलाश शुरू की. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो युवकों के शव को बाहर निकाल लिया गया जबकि तीसरे की तलाश अभी जारी है.