झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के 3 साल: झारखंड मंत्रालय में भव्य कार्यक्रम, सीएम ने कहा- हमने आपदा को अवसर में बदला - Jharkhand news

हेमंत सरकार के 3 साल (3 Years Of Hemant Government) होने पर रांची के झारखंड जनसेवा के 3 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने जहां लाभुकों के बीच डीबीटी से सहायता राशि दी. वहीं अपनी सरकार की उपल्बधियां भी गिनवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है.

Etv Bharat
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 29, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 8:01 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार ने अपने कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं (3 Years Of Hemant Government). इस मौके पर झारखंड मंत्रालय में जनसेवा के 3 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सरकार ने अपनी उपलब्धि बताकर लक्ष्य के अनुरूप काम करने का वादा दोहराया.

ये भी पढ़ें:हेमंत सोरेन सरकार के 3 साल: सीएम ने दी राज्य को 1200 करोड़ की सौगात


हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने पर झारखंड मंत्रालय में जनसेवा के 3 वर्ष कार्यक्रम हुआ. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे सहित कई गणमान्य मौजूद रहे. इस अवसर पर राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आधारित पुस्तिका, कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित कम्पोडियम, जोहार खिलाड़ी पोर्टल एवं जोहार पोर्टल को लांच किया गया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्री एवं पोस्ट मैट्रिक मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य के 25 लाख छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राज्य के बालिकाओं को छात्रवृत्ति डीवीटी के माध्यम से प्रदान की.

मुख्यमंत्री ने सूखा राहत योजना के तहत 6,15000 लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से तात्कालिक सूखा राहत के लिए कुल 215 करोड़ रुपए की राशि का बटन दबाकर जारी किया. इस दौरान सांकेतिक रूप से 2 लाभुक किसान छोटू पाहन और सुरेश गंझू को 3500-3500रु. का चेक भी प्रदान किया गया. इस तरह से कुल मिलाकर करीब एक हजार करोड़ की राशि का वितरण इस मौके पर किया गया.

कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए हेमंत कैबिनेट के कई मंत्री: विभिन्न जिलों से ऑनलाइन माध्यम से जुड़े मंत्रियों में दुमका से कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के साथ कई किसानों ने भी ऑनलाइन मुख्यमंत्री के साथ बातचीत की. इसी तरह से सरायकेला खरसावां से ऑनलाइन मंत्री चंपई सोरेन भी जुड़े, इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के 3 वर्ष पूरे होने और नए वर्ष की बधाई भी लोगों को दी. लोहरदगा से वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और देवघर से मंत्री हफीजुल अंसारी, पूर्वी सिंहभूम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री जोबा मांझी भी ऑनलाइन जुड़कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सीधा संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाभुकों से संवाद भी किया और उनसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी भी ली.

लक्ष्य के अनुरूप काम कर रही सरकार:झारखंड मंत्रालय में वर्तमान सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 'आज सभी के लिए खुशी का दिन है. इसे उत्साह के रूप में हम सभी मनाएं, आज के दिन पिछले 3 वर्षों में सरकार के द्वारा जो उपलब्धि हासिल की गई है. वह इतनी बड़ी है कि अगर उसका वर्णन किया जाए तो वह इस जश्न में खलल डालने का काम करेगा, इसलिए आज के दिन को उत्साह के रूप में हम सभी को मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद 3 वर्ष में हम लोगों ने कई उतार-चढ़ाव देखें. झारखंड बनने के बाद पहली बार किसी सरकार ने इतनी चुनौतियां झेली.

कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 'सरकार बनते ही 2 वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी से राज्य जूझता रहा इस दौरान सरकार ने सूझबूझ से काम लिया दूसरे राज्य की तुलना में बेहतरीन काम कर लोगों के बीच सरकार ने राहत पहुंचाने का काम किया, जिसकी सराहना सभी जगह हो रही है. हमने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया जिस वजह से झारखंड में कोरोना की वजह से कोई खास क्षति नहीं उठानी पड़ी. लक्ष्य के अनुरूप सरकार काम कर रही है और आने वाले समय में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा. सरकार के द्वारा जो काम हुए हैं वह एतिहासिक है.'

वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा यह सरकार जनता के हितों में फैसला लेने वाली सरकार है जिस वजह से कई ऐसी ऐसे फैसले लिए गए हैं जो लंबे समय से नहीं हो पाई थी. उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम, पुलिसकर्मियों का 13 माह का भत्ता, जेपीएससी परीक्षा,स्कूली छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना का जिक्र करते हुए कहा यह सरकार अपने लक्ष्य के अनुरूप काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेगी. इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने बड़े ही सूझबूझ के साथ विपक्ष की साजिश को करारा जवाब देने में सफल रही है और आगे भी विकास का कार्य जारी रहेगा.

Last Updated : Dec 29, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details