रांची:राजधानी रांची में तीन सगी बहनों को लगातार अश्लील वीडियो भेजकर परेशान करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर तीनों बहनों का कहना है कि अश्लील वीडियो भेजने वाला लड़का खुद को एक पुलिस वाले का बेटा बता रहा है. इस बाबत डोरंडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
पुलिस का बेटा बनाकर दे रहा है धमकी
डोरंडा थाना में रहने वाली नाबालिग सहित तीन बहनों के व्हाट्सएप और फेसबुक पर लगातार अश्लील वीडियो भेजे जाने पर डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन उनका कहना है कि पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसे लेकर पीड़िता और उसकी मां का कहना है कि बोकारो निवासी विनय हेंब्रम उनके मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर परेशान कर रहा है. मना करने पर खुद को पुलिसकर्मी का बेटा बताकर उन्हें धमकी दे रहा है. पीड़िता के अनुसार आरोपी विनय कहता है कि उसकी मां पुलिस विभाग में है इसलिए कोई उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.