बेड़ो, रांचीः लापुंग थाना क्षेत्र के हुलसू और लापुंग में करंट से तीन लोगों की मौत हो गई. हुलसू गांव में सिंचाई के लिये बिजली का तार जोड़ने के दौरान बाप-बेटे की करंट लगने से मौत हो गई. लापुंग गांव के तलाब के समीप खेत की सिंचाई के दौरान बिजली के तार के चपेट में आने से एक की मौत हो गई. हुलसू गांव में घर के नये ढलाई छत पर चढ़कर पिता बंधा लोहरा और बेटा पोहुल लोहरा बिजली तार बिजली के पोल से जोड रहा था. इस दौरान छ्त के पानी का तार कटा था, जिसे छत के पानी में बिजली करंट आने से बाप-बेटे की मौत हो गई. लापुंग तलाब के पास लव साहु सिचाई के लिये बिजली का तार पोल से जोड रहा था. तार टूट कर पानी में गिरने से पानी में खड़े लव की करंट लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई.
रांचीः लापुंग में करंट लगने से 3 लोगों की मौत - करंट लगने रांची में 3 की मौत
![रांचीः लापुंग में करंट लगने से 3 लोगों की मौत 3 person died due to current in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7415106-778-7415106-1590906248487.jpg)
करंट लगने रांची में 3 की मौत
08:39 May 31
रांचीः लापुंग में करंट लगने से 3 लोगों की मौत
Last Updated : May 31, 2020, 1:12 PM IST