तेलांगना: सूबे के कुमुराम भीम जिले के काकज नगर स्थित सिरपुर पेपर उद्योग में झारखंड के रहने वाले तीन मजदूर की मौत हो गई है, जबकि इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, तेलांगना के सिरपुर पेपर उद्योग में झारखंड के 25 मजदूर काम कर रहे थे. काम के दौरान करीब 10 बजे अचानक मिट्टी का ढेर उन पर गिर पड़ा. मिट्टी में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में छह लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.