रांची: विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन झारखंड में 2964 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. राज्य में कुल 48 सेंटर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया. जिसमें 4876 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन दूसरे दिन के टीकाकरण अभियान में झारखंड में सिर्फ 2964 स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीका लग पाया.
रांची में टीकाकरण अभियान
रांची जिला में तीन टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. जिसमें राजधानी के रिम्स अस्पताल में भी एक अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र बनाया गया. जहां पर पहले दिन 59 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं सदर अस्पताल में टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन 77 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया.