झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूसरे दिन प्रदेश के 2964 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका, रिम्स निदेशक सहित 59 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन - 2964 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन झारखंड में 2964 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. राज्य में कुल 48 सेंटर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया है.

2964 health workers were vaccinated in jharkhand
कोरोना टीकाकरण अभियान

By

Published : Jan 18, 2021, 9:55 PM IST

रांची: विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन झारखंड में 2964 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. राज्य में कुल 48 सेंटर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया. जिसमें 4876 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन दूसरे दिन के टीकाकरण अभियान में झारखंड में सिर्फ 2964 स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीका लग पाया.

रांची में टीकाकरण अभियान
रांची जिला में तीन टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. जिसमें राजधानी के रिम्स अस्पताल में भी एक अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र बनाया गया. जहां पर पहले दिन 59 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं सदर अस्पताल में टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन 77 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया.

इसे भी पढ़ें- RIMS में बनाया गया जिले का तीसरा टीकाकरण केंद्र, एक सुरक्षाकर्मी और निदेशक ने लगवाया पहला टीका

पूरे जिला में 300 लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक मात्र 185 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा सका. 2 दिन के चले अभियान में कुल 6060 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है. सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रत्येक सप्ताह सभी टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को टीका लगाया जाएगा. वहीं गुरुवार और शनिवार को अन्य बीमारियों के टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन पहले की तरह जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details