झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में बेकाबू होता जा रहा कोरोना, मंगलवार को 2,844 नए मामले सामने आए - झारखंड में बेलगाम हुआ कोरोना

झारखंड में कोरोना की स्थिति फिर से भयावह होने लगी है. कोरोना का दूसरा स्ट्रेन लोगों की जान ले रहा है. मंगलवार को सूबे में 2,844 नए मरीज पाए गए. ऐसे में जरूरत है कि नागरिक का संयम का परिचय दें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 14, 2021, 12:47 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. मंगलवार को भी झारखंड में 2,844 नए मामले के साथ रिकॉर्ड तोड़ते नजर आए. वहीं राजधानी रांची की बात करें तो राजधानी रांची में मंगलवार को 1049 मरीज पाए गए हैं तो वहीं पूर्वी सिंहभूम में 434, हजारीबाग में 209, कोडरमा में 90, बोकारो व चतरा में 84-84 मरीज पाये गए हैं.

यह भी पढ़ेंःझारखंड को तत्काल 1500 वेंटिलेटर और रेमडेसिविर की जरूरत, स्वास्थ्य सचिव ने केंद्र से मांगी मदद

इसके अलावा भी राज्य के सभी जिलों में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. दूसरे स्ट्रेन के कोरोना ने लोगों की जान लेने भी बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है. मंगलवार को कुल 29 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई.

रिकवरी रेट 87.62 प्रतिशत

इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 1261 हो चुकी है. मरीजों की बढ़ती संख्या और बढ़ती मृत्यु दर की वजह से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट भी कम होता जा रहा है. वर्तमान में राज्य का रिकवरी रेट लुढ़क कर 87.62 प्रतिशत है.

प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या अब पूरे राज्य में 18,187 हो चुकी है जिसमें आठ हजार से ज्यादा मरीज सिर्फ राजधानी रांची में पाए गए हैं. राजधानी की बात करें तो स्थिति बिगड़ती जा रही है.

ऐसे में लोग ज्यादा सावधानी बरतें ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके और राजधानी के लोग कोरोना से मुक्त हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details