रांची: झारखंड में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. मंगलवार को भी झारखंड में 2,844 नए मामले के साथ रिकॉर्ड तोड़ते नजर आए. वहीं राजधानी रांची की बात करें तो राजधानी रांची में मंगलवार को 1049 मरीज पाए गए हैं तो वहीं पूर्वी सिंहभूम में 434, हजारीबाग में 209, कोडरमा में 90, बोकारो व चतरा में 84-84 मरीज पाये गए हैं.
यह भी पढ़ेंःझारखंड को तत्काल 1500 वेंटिलेटर और रेमडेसिविर की जरूरत, स्वास्थ्य सचिव ने केंद्र से मांगी मदद
इसके अलावा भी राज्य के सभी जिलों में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. दूसरे स्ट्रेन के कोरोना ने लोगों की जान लेने भी बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है. मंगलवार को कुल 29 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई.