रांचीः झारखंड कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान केंद्र में डीजी रैंक में इंपैनल हो गए हैं. एसएन प्रधान की गिनती झारखंड के तेज तर्रार और ईमानदार अफसरों में होती है. वर्तमान में एसएन प्रधान केंद्र में एनडीआरएफ के डीजी के पद पर पोस्टेड हैं.
डीजी रैंक में इंपैनल हुए आईपीएस एसएन प्रधान, 28 आईपीएस भी किए गए इंपैनल - 28 आईपीएस हुए डीजी रैंक में इंपैनल
झारखंड कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान केंद्र में डीजी रैंक में इंपैनल हो गए हैं. इसके अलावा 28 IPS अफसर भी डीजी रैंक के इंपैनल किए गए हैं.
![डीजी रैंक में इंपैनल हुए आईपीएस एसएन प्रधान, 28 आईपीएस भी किए गए इंपैनल 28 IPS officers empaneled in DG rank in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10642334-182-10642334-1613414493300.jpg)
इसे भी पढ़ें- रांची: डॉ वासुदेव दास बने सीआईपी के नए निदेशक, पदभार संभाला
इंपैनल होने वाले झारखंड कैडर के एक मात्र आईपीएस
केंद्र सरकार ने 1985-88 बैच के 28 आईपीएस अधिकारियों को डीजी रैंक में इंपैनल किया है. इसमें झारखंड कैडर के एकमात्र आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान हैं. सत्य नारायण प्रधान झारखंड पुलिस में एडीजी अभियान, सीआईडी एडीजी समेत कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं. वर्तमान में वो एनडीआरएफ के डीजी हैं. एनडीआरएफ में रहते हुए कई हाल में आई कई राष्ट्रीय आपदाओं में उनके बेहतर कामकाज की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर रही है. झारखंड में भी उनके बेहतर कार्यकाल आज भी लोगों के जेहन में है.