झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: 278 दिव्यांगों को मिला केंद्रीय योजनाओं का लाभ, सांसद ने दिव्यांगों के बीच बांटे सामग्री - सामग्रियों का वितरण

रांची के जिला स्कूल परिसर में सांसद संजय सेठ के पहल पर 278 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, साइकिल और सुनने वाली मशीन का वितरण किया गया. सांसद संजय सेठ की मानें तो रांची लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 6 विधानसभा में लाभुकों के बीच इन सामग्रियों का वितरण किया जाएगा.

278 handicap get benefit of central schemes in ranchi
दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ

By

Published : Feb 18, 2021, 8:30 PM IST

रांची:केंद्र सरकार के एक योजना के तहत समय-समय पर दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, साइकिल और सुनने वाली मशीन का वितरण किया जाता है. रांची के जिला स्कूल परिसर में संबंधित विभाग के पदाधिकारी और रांची के सांसद संजय सेठ के पहल पर 278 लाभुकों के बीच इन सामग्रियों का वितरण किया गया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: पहली बार झारखंड में पेश होगा आउटकम बजट, क्या होता है आउटकम बजट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दिव्यांगों को सहायता के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत उनके बीच ट्राई साइकिल ,साइकिल और सुनने वाली मशीन का वितरण किया जाता रहा है. इस वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार ने 70 लाख रुपये इसे लेकर मुहैया कराया था, जिससे सामग्रियों की खरीदारी भी हो चुकी थी, लेकिन किसी कारण से इन सामग्रियों का वितरण नहीं हो सका था. दिसंबर 2020 में ही लाभुकों को लाभ देना था, लेकिन कोरोना के कारम कई योजनाएं धरातल पर नहीं उतारी जा सकी थी. अब धीरे-धीरे योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिलने लगा है. गुरुवार को सांसद संजय सेठ के पहल पर और निशक्तता आयोग के साथ जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्कूल परिसर में 278 लाभुकों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया, जिसमें ट्रॉली, ट्राई साइकिल, साइकल और सुनने वाले मशीन शामिल है. सांसद संजय सेठ की मानें तो रांची लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 6 विधानसभा में लाभुकों के बीच इन सामग्रियों का वितरण शुरू हो जाएगा, गुरुवार को शुरुआत हो चुकी है और अब इसका लाभ इससे संबंधित लाभुकों को जल्द मिलेगा.

दिव्यांगों के लिए खुलेंगे स्कूल
वहीं निशक्तता आयुक्त ने कहा कि आने वाले समय में रांची जिले में दिव्यांगों के लिए कई स्कूल खोले जाने की योजना है, इसे धरातल पर उतारने को लेकर राज्य सरकार कटिबद्ध है, आने वाले समय में यह योजना धरातल पर दिखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details