रांची:कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. हर दिन हज़ारों नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. इसी कड़ी में झारखंड में अब तक 2,785 लोगों का कोविड-19 टेस्ट लिया गया है. जिनमें से 27 पॉजिटिव पाए गए हैं और 2,251 लोगों का टेस्ट निगेटिव आया है.
ये भी पढ़ें-14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन हुए सांसद पीएन सिंह, दिल्ली से लौटे थे धनबाद
क्या है सरकारी आंकड़े
सरकारी आंकड़ों के अनुसार पॉजिटिव पाए गए लोगों में 13 रांची के, 9 बोकारो के, दो हजारीबाग के, वहीं गिरिडीह, कोडरमा और सिमडेगा के एक-एक मामले हैं. जिसमें 3903 क्वॉरेंटाइन सेंटर राज्य में काम कर रहे हैं. जिसमें 10,582 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.जिसमें 10,582 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
पढ़ें-झारखंड में कोरोना से 2 की मौत, 27 मरीज, देश भर में अब तक 353 लोगों की गई जान
लोगों को दिया जा रहा है कच्चा और पका हुआ भोजन
कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए लगे लॉक डाउन के दौरान राज्य सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग लोगों तक राशन और खाना पहुंचाने का काम कर रहा है.आंकड़ों के अनुसार 1,56,787 लोगों तक अनाज पहुंचाया गया है. वहीं नॉन पीडीएस के अनुसार 1,86,375 लोगों को अनाज दिया गया है. वहीं दाल भात के विभिन्न योजनाओं में अब तक 47,98,784 लोग खाना खा चुके हैं. एनजीओ और वालंटियर की 841 टीम के द्वारा 22,13,922 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है.जबकि प्रवासी मजदूरों के लिए 482 राहत कैंपों में 1,50,708 मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है.साथ ही साथ राज्य सरकार ने बाहर के राज्यों में फंसे झारखंड वासियों के लिए भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है.