झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य के 267 प्रस्वीकृत विद्यालयों को मिलेगा अनुदान, CM हेमंत सोरेन ने प्रस्ताव को दी मंजूरी - बैठक में 267 आवेदनों को स्वीकृत किया

रांची में प्रस्वीकृत माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालय, संस्कृत विद्यालय और मदरसा को 39 करोड़, 26 लाख, 34 हजार, 865 रुपये की राशि आवंटित कर दिए गए हैं. इसके उपरांत 267 आवेदनों को स्वीकृत किया गया.

267 approved schools of state will get
राज्य के 267 प्रस्वीकृत विद्यालयों को मिलेगा

By

Published : Mar 26, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 10:55 PM IST

रांचीःवित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रस्वीकृत माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालय, संस्कृत विद्यालय और मदरसा को 39 करोड़, 26 लाख, 34 हजार, 865 रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रस्वीकृत किए गए इन विद्यालयों की अनुदान की स्वीकृति और आवंटित करने संबंधी स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

मांगे गए थे ऑनलाइन आवेदन

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के अनुदान के लिए विद्यालयों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत कुल 339 आवेदन मिले. इनमें 157 इंटर महाविद्यालय, 121 माध्यमिक विद्यालय, 29 संस्कृत विद्यालय और 32 मदरसा के आवेदन थे. विभागीय अनुदान समिति की ओर से बैठक कर आवेदनों की स्क्रूटनी की गई. इसके उपरांत 267 आवेदनों को स्वीकृत किया गया. वहीं, 22 विद्यालयों के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया और 50 स्कूलों के आवेदन लंबित है. स्वीकृत किए गए विद्यालयों के लिए अनुदान की राशि को आवंटित किया गया है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details