झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल में बंद 26 कैदी होंगे रिहा, राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद की अनुशंसा को सीएम ने दी मंजूरी - झारखंड में 26 कैदी होंगे रिहा

झारखंड में विविध जेलों में बंद 26 कैदी जल्द ही खुली हवा में सांस ले सकेंगे. सीएम सोरेन ने राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की अनुशंसा के आधार पर रिहा करने के आदेश को स्वीकृति दी.

जेल
जेल

By

Published : Feb 25, 2021, 10:21 PM IST

रांची: झारखंड के अलग-अलग जेलों में बंद 26 कैदी बहुत जल्द खुली हवा में सांस लेंगे और समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की अनुशंसा के आलोक में 50 कैदियों की असमय कारामुक्ति के लिए विचार और समीक्षा के उपरांत 26 कैदियों के रिहा करने के आदेश को स्वीकृति दी.

यह भी पढ़ेंःकौन मंत्री बने कहां के 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, पढ़ें रिपोर्ट

अगले कुछ ही दिनों में इन 26 कैदियों को कारा से रिहा करने की कार्रवाई की जाएगी. रिहा होने वाले सभी बंदियों के संबंध में माननीय न्यायालय, कारा अधीक्षक, एसपी एवं प्रोबशन पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदनों एवं उनके द्वारा कारामुक्त होने के उपरांत समाज पर पड़ने वाले प्रभाव का समेकित रूप से विश्लेषण करने के पश्चात मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया.

यह बैठक राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की पिछली बैठक जो 04 दिसंबर 2020 को हुई थी उसी के आलोक में आयोजित की गई. जिन बंदियों का प्रस्ताव आज की बैठक में अस्वीकृत हुआ है उनका प्रस्ताव नियमावली के अनुसार 1 वर्ष बाद पुन: विचार हेतु राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक में लाया जाएगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अपराधी के जीवन में समाज हित के प्रति जिम्मेदारी लाना महत्वपूर्ण है. सजा काटकर बाहर आने वाले बंदियों को समाज के मुख्यधारा से जोड़कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने रिहा होने वाले कैदियों से समाज हित के लिए कार्य करने की अपील की है.

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, कारा महानिरीक्षक बीरेंद्र भूषण, न्यायायुक्त रांची नवनीत कुमार, प्रधान सचिव सह विधि परामर्शी संजय प्रसाद, बंदी कल्याण पदाधिकारी शकमलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details