झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश में फंसे हैं झारखंड के 2500 प्रवासी मजदूर, खाने को पड़ रहे हैं लाले - 2500 migrant workers of Jharkhand strucked in Andhra Pradesh

झारखंड के 2500 प्रवासी मजदूर आंध्र प्रदेश के चित्तौड़ जिले में फंसे हुए हैं. उनके पास खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. अब उनके सामने भुखमरी की स्थिती उत्पन्न हो गई है.

आंध्र प्रदेश में फंसे हैं झारखंड के 2500 प्रवासी मजदूर
2500 migrant workers from Jharkhand stuck in Andhra Pradesh

By

Published : May 19, 2020, 7:50 PM IST

चिट्टूर,आंध्र प्रदेश:झारखंड के 2500 प्रवासी मजदूर आंध्र प्रदेश के चिट्टूर जिले में फंसे हुए हैं. उनके पास खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. अब उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. अब वो करें तो क्या करें. उन्होंने सरकार से उन्हें बचाने की गुहार लगाई है.

जानिए मजदूरों का हाल

ये भी पढें-आरबीआई कर्ज अदायगी पर तीन महीनों के लिए बढ़ा सकता है ऋण स्थगन: रिपोर्ट

भुखमरी की समस्या उत्पन्न

झारखंड के 2500 प्रवासी मजदूर आंध्र प्रदेश के चिट्टूर जिले में काम करने आए हुए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से अब वो यहीं फंस गए हैं. उनके पास जो भी पैसे थे, अब समाप्त हो चुके हैं. अभी खाने की समस्या शुरू हो गई है. इसलिए किसी भी तरह अपने राज्य आना चाहते हैं. मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. घर का किराया और बिजली बिल नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए मकान मालिक भी उन्हें परेशान कर रहे हैं. अब वो करें तो क्या करें. उन्होंने झारखंड सरकार से अनुरोध किया है कि किसी तरह उन्हें झारखंड वापस बुला ले.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details