पटना: चुनाव के दैरान बड़े पैमाने पर नेताओं ने दल बदल किया था. इसका सिलसिला अभी भी जारी है. बीजेपी में लगातार दूसरे दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने राजदको बड़ा झटका दिया है.
24 नेता बीजेपी में शामिल
बुधवार को आरजेडी के 24 नेताओं ने बीजेपी प्रेदश कार्यालय में पार्टी का दामन थामा. इस दौरान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव प्रदेश, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सहित अन्य नेता मौजूद रहे. राजद के पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव, पूर्व महासचिव संतोष मेहता, पूर्व उपाध्यक्ष रामजी मांझी, पूर्व विधायक नगीना देवी और सुबोध कुमार पासवान सहित 24 नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
पंचायात चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर चुनावी मोड में दिख रही है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव अपनी टीम के साथ पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी पंचायत चुनाव के जरिए संगठन को और मजबूत करना चाहती है. योजना के मुताबिक स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली पढ़े-लिखे और मजबूत राजनीतिक वजूद रखने वाले लोगों को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है. प्रदेश कार्यालय में आज दो दर्जन से ज्यादा नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई.