रांची: झारखंड में पहली बार राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में एक साथ 24 पुलिस पदाधिकारियों को प्रोन्नति मिली है. सोमवार को झारखंड मंत्रालय में नवप्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिन और बैज लगाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा यह झारखंड के लिए बहुत खुशी की बात है. प्रोन्नति को लेकर सीएम ने कहा फाइल कई बार आती रही, लेकिन आखिरकार झारखंड पुलिस सेवा के अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति मिल गई.
यह भी पढ़ें:2009 बैच के दो आईपीएस बने डीआईजीः एसटीएफ डीआईजी बने इंद्रजीत, धनबाद एसएसपी को लेकर उठे सवाल
इस अवसर पर नव प्रोन्नत आईपीएस पदाधिकारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके ऊपर जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका आप तत्परता के साथ निर्वहन करेंगे. झारखंड में भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारियों की कमी रही है. ऐसे में 24 नव प्रोन्नत पदाधिकारियों के मिलने से कामकाज में मदद मिलेगी.
इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों को याद कराते हुए कहा कि प्रोन्नति मिलने में थोड़ी सी विलंब जरूर हुई है. मगर एक साथ राज्य पुलिस सेवा के 24 पदाधिकारियों को आईपीएस में प्रोन्नति देने वाला झारखंड देश का पहला राज्य होगा. उन्होंने प्रोन्नति के लिए एसीआर रिपोर्ट में आई अड़चन का जिक्र करते हुए कहा कि भविष्य में गृह विभाग पुलिस पदाधिकारियों के एसीआर रिपोर्ट को ऑनलाइन और पारदर्शी बनाने की कोशिश करें, जिससे समय से इन्हें प्रोन्नति का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि कोशिश यह होना चाहिए कि एसीआर बगैर कोई विशेष कारण के खराब नहीं लिखी जाए. ड्यूटी के दौरान ही पुलिस पदाधिकारियों को इसके लिए सचेत करना उचित होगा.
झारखंड में आईपीएस के हैं 158 पद:झारखंड में आईपीएस के 158 पद सृजित हैं, जिसमें 110 सीधी भर्ती से नियुक्त किए जाते हैं. वहीं 48 पद प्रोन्नति से भरे जाते हैं. इसी के तहत 24 झारखंड पुलिस पदाधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति दी गई है. प्रोन्नति पाने वालों में स्पोर्ट्स कोटा से कांस्टेबल के पद से कैरियर की शुरूआत करने वाली सरोजिनी लकड़ा और एमेल्डा एक्का शामिल हैं.