रांची: दुर्गा पूजा के मौके पर राजधानीवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो इसके लिए बुधवार को नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया, जिसमें लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत दर्ज करवाने के लिए बिजली विभाग की ओर से नियंत्रण कक्ष का एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जो 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए चालू रहेगा.
नियंत्रण कक्ष गुरुवार से 25 अक्टूबर तक कार्य करेगा
यह नियंत्रण कक्ष तीन पाली में काम करेगा, जिसमें लोग सुबह छह बजे से दो बजे तक, दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक और रात दस बजे से सुबह छह बजे तक काम करेगा. इसके लिये 36 लोगों को कार्य पर लगाया गया है. दुर्गा पूजा में लोगों की समस्या को सुनने के लिए ऊर्जा विभाग की तरफ से 9431135682 मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-देवघर में सड़क निर्माण के गड़बड़ी की जांच मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब 2 नवंबर को खुलेगा कोर्ट