रांची: बुधवार को झारखंड की 24 लड़कियों को रेस्क्यू कर विमान से रांची लाया गया है. ये सभी लड़कियां सरायकेला खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले से ताल्लुक रखती हैं. श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन खुलने के बाद यह सभी लड़कियां दलालों के संपर्क में आई. अच्छी नौकरी और सैलरी का लालच देकर इन्हें कोयंबटूर ले जाया गया.
इससे पहले भी किया गया है लड़कियों को रेस्क्यू
इससे पहले भी राज्य सरकार और श्रम विभाग की पहल पर लगभग 50 लड़कियों को रेस्क्यू कर विमान से रांची लाया गया था. वहीं, मुख्यमंत्री ने भी यह आश्वासन दिया है कि रेस्क्यू की गई लड़कियों को झारखंड में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही नाबालिग लड़कियों को प्रति माह दो हजार रुपये की राशि भी दी जाएगी. तमिलनाडु से रेस्क्यू कर लाई गई लड़कियों में समाज कल्याण विभाग के अलावा सीडब्ल्यूसी और इंटीग्रेटेड रेस्क्यू सेंटर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.