झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के 24 किसान आज इजरायल के लिए हुए रवाना, सीखेंगे कृषि तकनीक के नए गुर

मंगलवार को झारखंड के 24 किसानों का दल नए और उन्नत खेती के तकनीक सीखने के लिए इजरायल के लिए रवाना हुए. इजरायल जाने वाले सभी किसानों से राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुलाकात कर सोमवार को उनके साथ रात्रि का भोजन किया.

मुख्यमंत्री के साथ चयनित किसान

By

Published : Oct 15, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 9:32 AM IST

रांची:झारखंड के 24 किसानों का जत्था नए और उन्नत खेती के तकनीक सीखने के लिए मंगलवार को इजरायल के लिए रवाना हुए. मंगलवार की सुबह 9 बजे किसानों का दल दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले इजरायल जाने वाले सभी किसानों से राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुलाकात कर उनके साथ रात्रि का भोजन किया.


27 सदस्यों का दल जाएगा इजरायल
दोपहर 3:30 बजे दिल्ली से किसानों का दल इजरायल की राजधानी जेरुसेलम के लिए उड़ान भरेगा. इजराइल में कृषि के नए तकनीक और उन्नत खेती के गुर सीख कर 20 अक्टूबर को किसान वापस लौट आएंगे. बता दें कि इजराइल के लिए झारखंड से 27 सदस्यों का दल पाकुड़ डीसी कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में उन्नत खेती के गुर सीखने जा रहे हैं. इस दल में 24 किसान शामिल हैं, जिसमें ग्रुप में डिप्टी डायरेक्टर विकास कुमार और राज्य के जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री रघुवर दास का कारवां पहुंचा हजारीबाग, जोरदार स्वागत


किसान सीखेंगे कृषि तकनीक
झारखंड से जाने वाले 24 किसानों को इजराइल में कृषि की आधुनिक तकनीक से रूबरू कराया जाएगा कि किस तरह से कम पानी में खेती कर ज्यादा पैदावार किया जा सके साथ ही सामूहिक खेती करने के क्या फायदे हैं जैसी तमाम तकनीकें इजराइल में किसानों को सिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: खेतों में लहलहाते धान की फसल से उत्साहित हैं किसान, अच्छी पैदावार की उम्मीद


इन जिलों के किसानों का हुआ चयन
झारखंड से गोड्डा, दुमका, लातेहार, देवघर, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, साहिबगंज, पश्चिम सिंहभूम, रांची, गुमला, धनबाद, गढ़वा और खूंटी के 24 किसान इजरायल भेजे जा रहे हैं. इन जिलों से किसानों को इस बार दौरे के लिए चयनित किया गया है. बता दें कि यह दौरा झारखंड के किसानों का चौथा दौरा होगा. इससे पहले महिला किसानों का जत्था इजराइल से लौट चुका है.

Last Updated : Oct 15, 2019, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details