रांची:झारखंड के 24 किसानों का जत्था नए और उन्नत खेती के तकनीक सीखने के लिए मंगलवार को इजरायल के लिए रवाना हुए. मंगलवार की सुबह 9 बजे किसानों का दल दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले इजरायल जाने वाले सभी किसानों से राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुलाकात कर उनके साथ रात्रि का भोजन किया.
27 सदस्यों का दल जाएगा इजरायल
दोपहर 3:30 बजे दिल्ली से किसानों का दल इजरायल की राजधानी जेरुसेलम के लिए उड़ान भरेगा. इजराइल में कृषि के नए तकनीक और उन्नत खेती के गुर सीख कर 20 अक्टूबर को किसान वापस लौट आएंगे. बता दें कि इजराइल के लिए झारखंड से 27 सदस्यों का दल पाकुड़ डीसी कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में उन्नत खेती के गुर सीखने जा रहे हैं. इस दल में 24 किसान शामिल हैं, जिसमें ग्रुप में डिप्टी डायरेक्टर विकास कुमार और राज्य के जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री रघुवर दास का कारवां पहुंचा हजारीबाग, जोरदार स्वागत