रांचीःझारखंड विधानसभा का 23वां स्थापना दिवस बुधवार 22 नवंबर 2023 को मनाया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम दो दिनों तक मनाया जाएगा. पहले दिन बुधवार को विधानसभा परिसर में मुख्य कार्यक्रम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी की मौजूदगी में इस साल के उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित कांग्रेस के मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को सम्मानित किया गया. वहीं दूसरी ओर संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार मिश्र सहित कई विधानसभाकर्मियों को विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर्वतारोही, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता, सेना के अधिकारी सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस, बॉलीवुड सिंगर जावेद अली और गजल गायक कुमार सत्यम बिखेरेंगे सुरों की लड़ी
उत्कृष्ट विधायक रामचंद्र सिंह ने विस अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों का जताया आभारः इस मौके पर उत्कृष्ट विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन के लिए अहम दिन है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर विगत 22 वर्षों में झारखंड विधानसभा के स्पीकर रहे व्यक्तियों के सदन में हुए उद्बोधन पर आधारित संकलित पुस्तक सदन संवाद और त्रैमासिक पत्रिका उड़ान का विमोचन किया गया.
राजनीतिक पूर्वाग्रह से हमें बचने की जरूरतः वहीं मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हमारा झारखंड 23 साल का हो चुका है. ऐसे में कहने के लिए बहुत कुछ है. विगत वर्षों में यह विधानसभा कई एतिहासिक पलों का गवाह बना है. भव्य विधानसभा भवन और परिसर हमें मिला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इसके लिए विधानसभा वह स्थल है जहां राज्य के साढ़े तीन करोड़ की जनता के लिए नीतियां बनती हैं. राजनीतिक पूर्वाग्रह से हमें बचकर सेवा परम धर्म को मानकर कार्य करना है.
पांच Vowels के माध्यम से स्पीकर ने प्रभावी विधायिका के कार्यों को समझायाः विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने अंग्रेजी के पांच vowels के जरिए प्रभावी विधायिका के कार्यों को समझाने का प्रयास किया.
- A से Accessible यानी सुलभ- विधायिका को आम लोगों के लिए सुलभ होना होगा.
- E से Efficient यानी कुशल-विधायिका को अपने मूल कार्य कानूनों के निर्माण में कुशलता हासिल करनी होगी.
- I से Inclusive यानी समावेशी- विधायिका को समाज के सभी वर्गों के लिए समावेशी होना होगा.
- O से open-अनावृत- विधायिका को अपने कार्यों में स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी होना होगा.
- U से United यानी संगठित- विधायिका को राष्ट्र कल्याण के लिए संगठित होना होगा.
आज का दिन झारखंड विधानसभा के लिए ऐतिहासिक-राज्यपालःआज के दिन को एतिहासिक बताते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के लिए बधाई दी. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जिस वक्त झारखंड देश का 28वां राज्य बना था, उस वक्त मैं भी लोकसभा सदस्य होने के नाते मैंने सदन में वोट दिया था. जिसपर मुझे गर्व है. सदन की गरिमा का ध्यान कराते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमारा कर्तव्य सिर्फ और सिर्फ विकास होना चाहिए. करीब ढाई घंटे तक चले स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान राज्य के आला अधिकारी से लेकर झारखंड विधानसभा के सदस्य और विधानसभाकर्मी मौजूद थे.
विधानसभा सबसे बड़ी महापंचायत है-सीएमःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि यह राज्य की सबसे बड़ी महापंचायत है. मंदिर, मस्जिद और गुरद्वारा जैसे धार्मिक स्थल से भी बड़ी है यह महापंचायत. जहां जीव-जंतु से लेकर हर किसी के लिए नीतियां बनती हैं. लोकतंत्र के इस महापंचायत में पंचायती होती है जो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस होती है. इसे बचाकर रखने की आवश्यकता है. समय के साथ हर क्षेत्र में बदलाव हो रहे हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. जहां सभी इसका लोहा मानते हैं. पूर्व के समय और आज के इस दौर में लोकतंत्र में भी कई बदलाव हुए हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में पी-पेसा कानून पर सरकार कंफ्यूज या टीएसी! अनुदान राशि कटने का है खतरा, कहां है पेंच, कौन भुगत रहा खामियाजा
23 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनःदूसरे और अंतिम दिन 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बॉलीवुड के जानेमाने प्लेबैक सिंगर जावेद अली और गजल गायक कुमार सत्यम प्रस्तुति देंगे.