झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 23 आईपीएस अफसर का तबादला, दुर्गा पूजा से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, यहां देखें पूरी लिस्ट

झारखंड सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है. 23 आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग की सूची जारी कर दी गई है. 23 IPS officers transferred in Jharkhand

23 IPS officers transferred in Jharkhand
23 IPS officers transferred in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 9:30 PM IST

रांची:झारखंड में 23 आईपीएस अफसरों का एक साथ तबादला कर दिया गया है. तबादले से सम्बंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस पोस्टिंग में वे तमाम आईपीएस शामिल हैं जो पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे. कुमार गौरव को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है, जबकि मुकेश लुनायत को जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है.

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना

कौन कहां गए:पदस्थापना के प्रतीक्षारत कुमार गौरव को रांची का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी चंदन कुमार झा को झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पदमा हजारीबाग, अनुरंजन किस्पोट्टा को सीआईडी एसपी, अंबर लकड़ा को जैप 3 कमांडेंट गोविंदपुर, अंजनी कुमार झा को एसीबी, आनंद प्रकाश को वायरलेस एसपी, प्रभात कुमार को जैप छह जमशेदपुर कमांडेंट, एहतेशाम वकारीब को एसीबी एसपी, आर राजकुमार को एससीआरबी एसपी, अमित रेणु को पुलिस मुख्यालय में एसपी नक्सल बनाया गया है. वहीं, मुकेश कुमार लुनायत को सिटी एसपी जमशेदपुर, मनोज स्वर्गियार को रेल धनबाद एसपी, शुभ्रांशु जैन को एसपी विशेष शाखा में एसीआईबी एसपी बनाया गया है.

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना

नवप्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों में सरोजनी लकड़ा को जैप 2 टाटीसिल्वे, एमेल्डा एक्का को एसआईआरबी 2 खूंटी कमांडेंट बनाया गया है. सादिक अनवर रिजवी को एसीबी एसपी, अरविंद कुमार सिंह को जैप पांच देवघर कमांडेंट, विकास कुमार पांडेय को जेपीए एसपी सह उपनिदेशक, विजय आशीष कुजूर को सीटीसी मुसाबनी एसपी, अजय कुमार सिन्हा को आईटीएस एसपी, सहदेव साह को एसीबी एसपी, अमित कुमार सिंह को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं में कमांडेंट, मुकेश कुमार को एसआईएसएफ बोकारो में कमांडेंट के पद पर पदस्थापित किया गया है.

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना

राज्य सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, जिन अधिकारियों का अन्य कहीं पदस्थापन नहीं हुआ है, उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देना होगा.

Last Updated : Oct 18, 2023, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details