रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में 5915 सैंपल की जांच में 02 कोरोना संक्रमित रांची में मिले हैं. वहीं इस दरम्यान रांची में तीन और जमशेदपुर में एक कोरोना संक्रमितों के ठीक हो जाने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या घटकर जहां 07 हो गयी है. वहीं, राज्य के 24 जिलों में से सिर्फ रांची जिला ऐसा है जहां कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं. रांची में जहां कोरोना के 07 एक्टिव केस हैं, वहीं अन्य सभी 23 जिलों में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: सिंगल डिजिट में पहुंचा झारखंड में कोरोना एक्टिव केस, 24 घंटे में मिले चार नए मरीज
झारखंड में कोरोना काल में हुई 2.168 करोड़ सैंपल की जांच: कोरोना काल में राज्य में जांच के लिए अभी तक 02 करोड़ 16 लाख 88 हजार 143 सैंपल लिए गए, जिसमें से 02 करोड़ 16 लाख 80 हजार 043 सैंपल की जांच की गई. जांचे गए सैंपल में 04 लाख 35 हजार 171 सैंपल पॉजिटिव निकले, जबकि अभी तक 5315 लोगों की मौत कोरोना से झारखंड में हुई है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: कोरोना मोर्टेलिटी रेट छोड़ कर बाकी सभी इंडिकेटर्स में झारखंड बेहतर स्थिति में है. राज्य में कोरोना ग्रोथ रेट 00% हैं. वहीं, झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट 98.78% है. राज्य में कोरोना मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.
राज्य में 12-14 वर्ष वाले 31% बच्चों ने लिए वैक्सीन: राज्य में 12 वर्ष से 14 वर्ष वाले 15 लाख 94 हजार बच्चों में 04 लाख 92 हजार 608 ( 31%) बच्चों ने वैक्सीन ली है. इसी तरह 15 -17 वर्ष वाले किशोरों में 58% ने पहला डोज लिया है. 18 प्लस वालों में लगभग सभी ने पहला डोज और 71% ने दूसरा डोज ले लिया है.