रांची: झारखंड को सोमवार को एक बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है. इससे झारखंड में जहां प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी वहीं, लंबे समय से अफसरों की कमी झेल रही प्रशासन को थोड़ी राहत मिलेगी. दरअसल, 2294 सब-इंस्पेक्टर राज्य सेवा की शपथ लेने जा रहे हैं. इसके लिए 14 और16 अक्टूबर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हजारीबाग झारखंड पुलिस अकादमी में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे.
पुलिस बल के लिए है बड़ी उपलब्धि
झारखंडवासियों के लिए बेहद ही गौरवशाली इस पल को लेकर झारखंड डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा है कि पुलिस बल के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. भारत में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सब-इंस्पेक्टर की एक साथ बहाली हो रही है. इन सभी को एक साल की ट्रेनिंग दी गई है, और सभी ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि वो आगे भी राष्ट्रहित का काम करेंगे.