झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में शुक्रवार को मिले 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 330

देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. झारखंड में भी लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शुक्रवार को भी झारखंड में 22 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 330 हो चुकी है.

15 new corona positives found in Jharkhand
झारखंड में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

By

Published : May 23, 2020, 12:03 AM IST

Updated : May 23, 2020, 1:24 AM IST

रांची: रिम्स की टेस्टिंग लैब से शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें हजारीबाग से 8 मरीज हैं तो 3 रामगढ़ के हैं. वहीं, जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल से आई रिपोर्ट में तीन मरीज पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के हैं. वहीं, एक मरीज पूर्वी सिंहभूम का पाया गया है. हजारीबाग में आठ मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हो चुकी है. वहीं देर रात गुमला में 7 नए परीज पाए गए हैं.

इसमें मात्र 3 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो पाए हैं. वहीं, रामगढ़ में 3 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो चुकी है. इसके अलावा जमशेदपुर में एक मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो चुकी है. वहीं, चाईबासा में 3 मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली HC ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा को दिया झटका, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य में एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 73,039 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जबकि 2,25,650 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. बता दें कि 330 लोगों में 158 लोग ऐसे हैं जो सरकार की पहल से पिछले दिनों बाहर के राज्यों से झारखंड लाए गए हैं. 184 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में जारी है और 136 लोग अभी तक ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 1:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details