झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अब 21 विमान उड़ान भरेंगे, हवाई यात्रियों को एक और तोहफा - बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं प्रारंभ

रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट हवाई यात्रियों को एक और सौगात देने जा रहा है. यहां से अब 17 की जगह 21 विमान उड़ान भर सकेंगे. राज्य के यात्रियों को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा.

एयरपोर्ट
एयरपोर्ट

By

Published : Dec 24, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 6:01 PM IST

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अब जल्द ही 17 विमानों की जगह 21 विमान उड़ान भर सकेंगे, जबकि 19 दिसंबर को ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की दो नए विमानों का परिचालन शुरू हो चुका है. इसको लेकर एयरपोर्ट निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिसंबर को चार अतिरिक्त विमानों की अनुमति प्राप्त हो चुकी है.

देखें पूरी खबर

उन्होने बताया कि 4 अतिरिक्त विमानों के उड़ान को लेकर केंद्र विमानन कार्यालय से अनुमति प्राप्त हो चुकी है. अब इसको लेकर कुछ प्रक्रिया बाकी रह गई है जैसे टाइम शेड्यूलिंग को निश्चित करना, किस कंपनी की फ्लाइट को विमान की अनुमति दी जानी चाहिए. साथ ही अनेक मुद्दों पर मुहर लगते ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुल 21 विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद मात्र 12 विमानों का परिचालन हो रहा था जिसको लेकर यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इन सब देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा विमानों की संख्या में निरंतर बढोतरी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःक्रिसमस पर कोरोना वारः बेकरी व्यवसायियों में मायूसी, केक की बिक्री में 75% की गिरावट

राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों से बाहर जाने वाले यात्रियों को कम विमानों का परिचालन होने के कारण काफी दिक्कतें होती हैं.कई बार एयरपोर्ट से यात्रियों को वापस लौटना पड़ता है.

ऐसे में अगर 21 विमानों का परिचालन शुरू हो जाता है तो निश्चित रूप से पूरे राज्य के यात्रियों के लिए यह लाभदायक साबित होगा, लेकिन अब देखना है कि कब तक 4 नए विमानों का परिचालन राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शुरू हो पाता है.

Last Updated : Dec 24, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details