रांचीः आज रात झारखंड के दो विद्यार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 को लाइव उतरता देखेंगे. इसमें डीपीएस रांची के दसवीं के छात्र प्रणव पराशर और संत थॉमस स्कूल की छात्रा मृदुला कुमारी शामिल है. आज इसरो के बेंगलुरु सेंटर में पीएम के साथ देशभर के 60 स्कूली बच्चें चंद्रमा पर चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग देखेंगे. जिनमें झारखंड के दोनों बच्चे शामिल रहेंगे.
ऑनलाइन क्वीज के जरिए हुआ चयन
बता दें कि इसरो की तरफ से देशभर में ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने पीएम के साथ लैंडिंग देखने को लेकर इन बच्चों की उत्सुकता जानने की कोशिश की थी. डीपीएस रांची के छात्र प्रणव पराशर ने पीएम के साथ इस पल को जीना बेहद ऐतिहासिक बताया. प्रणव ने कहा कि पीएम के साथ चंद्रायान-2 की लैंडिंग देखना गौरव की बात होगी.