झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लेवी वसूल कर लौट रहे 2 उग्रवादी गिरफ्तार, 3 लाख बरामद - Action against PLFI Naxalites in Ranchi

रांची पुलिस को पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात नक्सली आश्रम महतो और इमानुल को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके पास से नकद 3 लाख रुपये भी बरामद किया है.

Two PLFI Naxalites arrested in Ranchi
रांची में दो PLFI नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2021, 5:40 PM IST

रांची:राजधानी पुलिस ने पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात नक्सली आश्रम महतो और इमानुल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों नक्सली रामगढ़ के एक कारोबारी से लेवी के रुपए वसूल कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ओरमांझी के पास से उन्हें धर दबोचा गया. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 3 लाख रुपये नगद भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें-पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, मौके से हथियार भी बरामद


कैसे हुई गिरफ्तारी

रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त जानकारी मिली थी कि पीएलएफआई से जुड़े कुछ लोग रामगढ़ के कारोबारी से लेवी वसूल कर रांची होते हुए खूंटी जाने वाले हैं. जानकारी मिलने पर ओरमांझी, सिकिदरी और बीआईटी ओपी पुलिस को अलर्ट किया गया. इसी दौरान रामगढ़ से ओरमांझी की तरफ आने वाले रास्तों पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की. पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि लेवी के पैसे एक बाइक से लाया जा रहा है, इसलिए चेकिंग के दौरान बाइक पर विशेष नजर रखी जा रही थी.

पीएलएफआई संगठन से जुड़े पोस्टर और पर्चे भी बरामद

इसी बीच एक काले रंग की स्कूटी पर बैठे दो शख्स पुलिस को देखकर भागने लगे. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को खदेड़ कर धर दबोचा. स्कूटी की तलाशी के दौरान डिक्की से 3 लाख रुपये, पीएलएफआई संगठन से जुड़े पोस्टर और पर्चे बरामद किए गए. मौके से पुलिस ने पीएलएफआई के दो उग्रवादियों आश्रम महतो उर्फ गोप और ईमानुल को भी धर दबोचा.

ये भी पढ़ें-गुमला में पीएलएफआई का एक सदस्य गिरफ्तार, मौके से कई हथियार बरामद

कुख्यात नक्सली है गिरफ्तार आश्रम महतो

गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सली आश्रम महतो संगठन का कुख्यात कैडर रहा है. 8 साल पहले पुलिस ने आश्रम को गिरफ्तार किया था, उस दौरान उसके पास से एक एके 47 बरामद किया गया था. जेल से निकलने के बाद आश्रम संगठन के बाहर रहकर लेवी वसूलने का काम कर रहा था. आश्रम महतो और सुप्रीमो दिनेश गुप्ता करीबी है. पूछताछ के दौरान आश्रम ने बताया कि वह रामगढ़ से लेवी की रकम वसूल कर खूंटी जा रहा था. लेवी की रकम उसे सुप्रीमो दिनेश गोप तक पहुंचानी थी. हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि लेवी की रकम किस कारोबारी से वसूली गई थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details