धनबादः जिले के भूली बी ब्लॉक के मिडिल स्कूल के निकट भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. तेज रफ्तार से जा रही कार का संतुलन बिगड़ने से ये हादसा हुआ है. जिसके बाद कार झाड़ियों में जा गिरी.
जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर 5 दोस्त भूली की तरफ जा रहे थे. भूली मिडिल स्कूल के नजदीक तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई. कार पहले पोल में टकराई, फिर डिवाइडर पर चढ़ते हुए झाड़ियों में जा गिरी. घटना के बाद सभी कार में फंसे थे. सूनसान सड़क में काफी देर तक सभी कार में फंसे रहे. स्थानीय पुलिस की गश्ती दल की नजर सड़क पर मदद की गुहार लगा रहे एक शख्स पर पड़ी. पास जाने पर पुलिस को मामला समझ में आया. पुलिस ने सभी को कार से निकालकर स्थानीय अस्पताल लाया.