रांची:देश में कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात से हम सब वाकिफ हैं. हालात पिछली बार से भी ज्यादा बदतर होते जा रहे हैं. सरकार लाख दावा करे लेकिन आंकड़े भयावह होते जा रहे हालात की ओर इशारा कर रहे हैं. झारखंड में कोरोना का केस दो लाख पार कर गया है. राज्य में कोरोना के शुरुआती डेढ़ लाख केस मिलने में जहां 256 दिन लगे वहीं, अगले 50 हजार केस मिलने में महज 10 दिन लगे. अगर यही रफ्तार रही तो झारखंड में अगले जून तक कोरोना के केस 5 लाख पार कर जाएंगे. लेकिन, दुखद है कि हर दिन कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार पहले से ज्यादा तेज होती जा रही है. डबलिंग रेट तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अगर कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रफ्तार पर लगाम नहीं लगा तो चार महीने के अंदर ही यह आंकड़ा 10 लाख पार कर सकता है.
यह भी पढ़ें:सेवा का जज्बा है महानः खतरा मोल लेकर कोरोना काल में सर्विस दे रहे स्वास्थ्य-पुलिस कर्मी
अप्रैल में टूटते गए सारे रिकॉर्ड
झारखंड में कोरोना का पहला केस पिछले साल 31 मार्च को मिला था. इसके बाद धीरे-धीरे केस बढ़ने लगे. सितंबर-अक्टूबर तक हालात कंट्रोल में आ गए थे. इसके बाद कोरोना के केस धीरे-धीरे कम होने लगे. इस साल मार्च के तीसरे हफ्ते तक हालात बिलकुल सामान्य थे. हर रोज औसतन दो सौ से कम केस मिल रहे थे. लेकिन, अचानक मार्च के चौथे हफ्ते से हालात धीरे-धीरे बिगड़ने शुरू हो गए. 31 मार्च को कोरोना के 693 मरीज मिले जो मार्च में सबसे अधिक थे. इसके बाद तो रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला शुरू हुआ. लगातार पांच सौ से ऊपर केस आने लगे. पांच अप्रैल को एक हजार से अधिक केस मिले. 12 अप्रैल को कोरोना का आंकड़ा दो हजार के पार कर गया. 14 अप्रैल को तीन हजार, 19 को चार हजार, 21 को पांच हजार और 22 अप्रैल को 7 हजार से अधिक केस मिले. इन आंकड़ों से जाहिर है कि कोरोना केस की रफ्तार कितनी तेजी से बढ़ रही है.
पहले हर 41 केस में एक केस पॉजिटिव था, अब हर सातवां केस पॉजिटिव