झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: आर्मी ड्रेस पहनकर लूटपाट करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार, नकली पिस्टल दिखाकर देता था घटना को अंजाम - रांची में लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

रांची पुलिस ने आर्मी की ड्रेस पहन नकली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाले दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके पास से नकली पिस्टल, आर्मी वाली ड्रेस, लूटा हुआ मोबाइल और स्कूटी बरामद किया गया है.

रांची: आर्मी की ड्रेस पहनकर लूटपाट करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
2-criminals-arrested-in-ranchi

By

Published : Jul 16, 2020, 2:28 AM IST

रांची:कोरोना काल मेंराजधानी में अपराध की वारदातों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. खासकर चोरी, छिनतई और लूट की वारदातों में अचानक से तेजी आ गई है. इसी बीच पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो अपराधियों को धर दबोचा है, जो नकली तमंचे के बल पर लोगों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करता था.

क्या है पूरा मामला

रांची के हटिया इलाके में आर्मी की ड्रेस पहन नकली पिस्टल दिखा लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू निवासी प्रकाश नायक और मुशर्रफ आलम शामिल है. पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात धुर्वा सेक्टर-2 में एक व्यक्ति को दोनों अपराधियों ने रोका और नकली पिस्टल तान दी. इसके बाद बोला कि वे लोग आर्मी वाले हैं और उससे पैसे और मोबाइल की मांग की.

ये भी पढ़ें-थोड़ी सी बारिश के बाद आसमान देख रहे किसान, मधुर गाने के साथ धान की रोपाई शुरू

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी

आरोपितों ने उस व्यक्ति से मोबाइल और स्कूटी छीन ली. इसके बाद दोनों उसी स्कूटी से फरार हो गए. इस मामले में जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने जब मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दोनों की पहचान हो गई. उसी आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपितों के पास से नकली पिस्टल, आर्मी वाली ड्रेस, लूटा हुआ मोबाइल और स्कूटी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details