झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिकंजे में नशे के सौदागर, 27 पुड़िया ब्राउन शुगर और 17 पुड़िया गांजा बरामद

राजधानी रांची में चुटिया थाना की पुलिस ने कष्णापुरी रोड नंबर 12 स्थित एक मकान में छापेमारी कर 27 पुड़िया ब्राउन शूगर और 17 पुड़िया गांजा बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को भी दबोचा है.

2-arrested-with-brown-sugar-and-ganja-in-ranchi
चुटिया थाना

By

Published : Jan 17, 2021, 10:15 PM IST

रांचीः राजधानी में चुटिया थाना की पुलिस ने नशे के दो कारोबारियों को शिकंजे में लिया है. पुलिस ने कष्णापुरी रोड नंबर 12 स्थित एक मकान में छापेमारी कर 27 पुड़िया ब्राउन शुगर और 17 पुड़िया गांजा बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मनीष कुमार और अनिल तिर्की शामिल है.

गुप्त सूचना पर हुई करवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चुटिया कष्णापुरी रोड 12 निवासी अनिल कुमार साहु के घर में रहने वाले दो लोग ब्राउन शुगर और गांजा की तस्करी करते हैं. इस सूचना के आधार पर बीते शनिवार की रात पुलिस की टीम अनिल के मकान में पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे, पुलिस ने खदेड़कर दोनों को दबोचा. पूछताछ के क्रम में आरोपितों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वो शहर के विभिन्न हिस्सों में ब्राउन शुगर और गांजा की बिक्री करते हैं. पूछताछ में उसने ब्राउन शुगर और गांजा किससे खरीदता है, उसकी जानकारी नहीं है. मामले में पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन के बयान पर दोनों आरोपितों के खिलाफ चुटिया थाने में केस दर्ज किया गया है.

विरोध हुआ तो डीएसपी ने ली तलाशी
पुलिस को जब नशे के कारोबार की जानकारी मिली, तब पुलिस अवर निरीक्षक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, दोनों आरोपियों को दबोच लिया. जब तलाशी लेने के लिए पुलिस की टीम घर के भीतर जाने लगी, तब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया और कहा कि राजपत्रित अधिकारी ही तलाशी ले सकता है. इसके बाद सिटी डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे, उन्होंने घर की तलाशी ली, इस दौरान ब्राउन शुगर और गांजा बरामद किया.

इसे भी पढ़ें- रांची रेल मंडल की खेल गतिविधियां दस माह बाद हुईं बहाल, पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने प्रशिक्षण शिविर की कराई शुरुआत


सड़क हादसे में दो घायल
रांची एयरपोर्ट के पास संतोषी मां के मंदिर के पास दो वाहनों में टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक वाहन दूसरे वाहन के ऊपर चढ़ गया. हालांकि मौके पर मौजूद ट्रैफिक के जवानों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और जल्दी से उन्हें अस्पताल भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details