झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चमोली सुमना आपदा: अंतिम लापता मजदूर का मिला शव, मृतकों की संख्या हुई 18 - सुमना हिमस्खलन न्यूज

नीती घाटी के सुमना हिमस्खलन हादसे में बुधवार को लापता एक और मजदूर का शव बरामद हुआ. इस आपदा में मरने वाले की संख्या 18 तक पहुंच गई है.

सुमना हिमस्खलन हादसे में 18वें मजदूर का शव मिला.
सुमना हिमस्खलन हादसे में 18वें मजदूर का शव मिला.

By

Published : May 5, 2021, 9:41 PM IST

चमोली: बीते दिनों चमोली जिले में भारत-चीन सीमा के पास सुमना में हिमस्खलन के दौरान लापता हुए मजदूरों की तलाश में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बुधवार को सेना और आईटीबीपी को एक और शव मिला है. इस आपदा में अभी तक कुल 18 शव बरामद हो चुके हैं. लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा.

सुमना हिमस्खलन हादसे में 18वें मजदूर का शव मिला.

बता दें कि बीआरओ द्वारा 18 मजदूरों के लापता होने की जानकारी दी गई थी. इसके अनुसार सभी लापता लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, लेकिन सेना और आईटीबीपी अभी भी रेस्क्यू में जुटी है.

सेना, बीआरओ और आईटीबीपी की संयुक्त टीम रोज चार से पांच घंटे तक आपदा प्रभावित क्षेत्र सुमना में रेस्क्यू कर लापता मजदूर की तलाश कर रही है. बीआरओ ने मलारी हाईवे को रिमखिम तक खोल दिया है. इससे सेना के वाहनों की सीमा क्षेत्र में आवाजाही सुचारू हो गई है. अभी भी सेना और आईटीबीपी का एहतियातन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है.

पढ़ें-चमोली के घाट विकासखंड में फटा बादल, अलकनंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी

बता दें कि बीती 23 अप्रैल को भारत-चीन सीमा के पास सुमना में हिमस्खलन से एक बड़ा हिस्सा बीआरओ कैंप के ऊपर आ गया था. यहां मजदूर रूके हुए थे. इस दौरान कई मजदूरों को तो बचा लिया गया था, जबकि कुछ लापता हो गए थे. जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. हादसे में 18 मजदूरों के लापता होने की सूचना सेना की ओर से दी गई थी, जिसमें से पिछले दिनों लापता 17 मजदूरों के शवों को सेना द्वारा बरामद कर उनके मूल प्रदेश झारखंड भेजा जा चुका है. आज रेस्क्यू अभियान के दौरान बरामद शव को जोशीमठ में पोस्टमार्टम करने के बाद झारखंड भेजा जाएगा. गौरतलब हो कि इस आपदा में सेना ने 348 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया था.

मृतक मजदूरों के नाम

  1. तारनी सिंह पुत्र देव नारायण सिंह निवासी झारखंड.
  2. मनोज थांदर पुत्र ऐला थांदर निवासी झारखंड.
  3. रोहित सिंह पुत्र राबिन सिंह निवासी झारखंड.
  4. नियारन कंडुलना पुत्र डेनयामिन कंडुलना निवासी झारखंड.
  5. पॉल कंडुलना पुत्र डेनयामिन कंडुलना निवासी झारखंड.
  6. हनूक कंडुलना पुत्र पटरास निवासी झारखंड.
  7. साजेन कंडुलना पुत्र जेम्स कंडुलना निवासी झारखंड.
  8. मासी दास मार्की पुत्र जॉन मार्की निवासी झारखंड.
  9. राहुल कुमार पुत्र गोवर्धन कुंवर निवासी झारखंड.
  10. निर्मल सैंदिल पुत्र विलियम सैंदिल निवासी झारखंड.
  11. सुखराम मुंडा पुत्र नारायन मुंडा निवासी झारखंड.
  12. सर्किल सिंह पुत्र जयराम सिंह निवासी पहरीडीहा जस्टीकर थाना जरमुंडी दुमका, झारखंड.
  13. उपेन्द्र सिंह पुत्र रामप्रसाद सिंह निवासी पहरीडीहा जस्टीकर थाना जरमुंडी दुमका, झारखंड.
  14. सुनील बारवा पुत्र स्व. नामजन बारवा, निवासी झारखंड.
  15. तुरान कंडुलना पुत्र जूनल कंडुलना, निवासी झारखंड.

ABOUT THE AUTHOR

...view details