झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य में बढ़े 1824 नए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या 5,947 हुई - Oxygen supported bed increased

राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को बढ़ा दिया गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यभर में 15 दिनों में राज्य में 1824 नए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की गई है.

1824 new oxygen backed beds in jharkhand
राज्य में बढ़े 1824 नए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड

By

Published : Apr 22, 2021, 10:58 PM IST

रांचीःकोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या के बाद अस्पतालों में कम पड़ रहे ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य के सभी जिलों में कम से कम 50 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यभर मे 15 दिनों में ही राज्य में 1824 नये ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में कोरोना मरीजों के शव के अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतार, कब्रिस्तान में भी हालात बदतर

अब राज्यभर में 5,947 हुई ऑक्सीजनयुक्त बेड

राज्य में कुछ दिनों पहले तक 7201 सामान्य बेड थे. अभी इनकी संख्या 12,012 हो गई है. इसी तरह ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 1459 थी. इनकी संख्या बढ़ाकर 5,947 हो गई है. आईसीयू बेड (एनआइवी + नार्मल) की संख्या पहले 481 थी. अब इनकी संख्या बढ़ाकर 3272 की गई है. वेंटिलेटर की संख्या को 502 से बढ़ाकर 634 किया गया है.

रांची में भी बढ़ी बेडों की संख्या

राजधानी रांची में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 486 से बढ़ाकर 1362 कर दी गई है. आईसीयू बेड की संख्या 211 से बढ़ाकर 395 की गई है, वहीं वेंटिलेटर की संख्या 120 थी. अब इनकी संख्या 169 की गई है. पूर्वी सिंहभूम में कोविड के मरीजों की संख्या के मद्देनजर 263 नए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की गई है. बोकारो में 174, हजारीबाग में 90 और सिमडेगा में 200 नए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड लगाए गए हैं.

सभी जिलों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की गई व्यवस्था

राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में उन सभी जिलों में ज्यादा संख्या में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की गई है. जहां से ज्यादा मरीज आ रहे हैं. बाकी जिलों में भी जरूरी व्यवस्था की गई है. 24 अप्रैल तक बेड की संख्या और भी बढ़ा दिया जाएगा. इसके अलावा कोविड पर अंकुश लगाने के लिए अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी करने का सरकार की ओर से दावा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details