रांची: जिला के मांडर थाना क्षेत्र में घुमाने के बहाने जंगल ले जाकर एक 18 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता की ओर से मांडर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने बहेरा टोली निवासी आरोपी युवक एजाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.
रांची: युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - 8-year-old girl raped
राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में एक 18 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की ओर से मांडर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-खूंटी में नक्सली पोस्टर से दहशत, 26 अप्रैल को बुलाया भारत बंद
घटना 23 अप्रैल की है. प्राथमिकी के अनुसार आरोपी युवक ने मिलने के बहाने युवती को घर से बाहर बुलाया और अपनी बाइक से गांव के ही नजदीक स्थित जंगल ले गया और वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने युवती की जांच के लिए सदर अस्पताल रांची ले गई है. वहीं आरोपी युवक को कोरोना जांच के बाद जेल भेजा जाएगा.