झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना की चपेट में 179 पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय ने जारी की लिस्ट - झारखंड में कोरोना वायरस के एक्टिव केस

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को राज्य में 305 मरीज पाए गए. वहीं राज्य में 179 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं. इसमें से 7 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं.

179 policemen corona positive in Jharkhand
झारखंड में कोरोना की चपेट में 179 पुलिसकर्मी

By

Published : Jul 18, 2020, 5:42 PM IST

रांची: झारखंड राज्य में 179 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. इसमें 7 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी लिस्ट की है. झारखंड राज्य में अब तक कुल 179 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल ही के दिनों में रांची राजधानी के थानों में भी कोविड-19 का टेस्ट करवाया गया था, जहां कई थाना प्रभारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, टेस्ट करवाने के बाद भी सभी पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, जबकि जांच रिपोर्ट टुकड़े टुकड़े में आ रही है. इस वजह से कौन सा संक्रमित है पता ही नहीं चल पा रहा है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में शुक्रवार को मिले 305 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल आंकड़े हुए 5,110

इससे पॉजिटिव वाले भी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर कार्य में जुटे हैं और अभी तक झारखंड में 179 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. इसमें पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 1 पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक स्तर के 7 पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 18 पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 29 पदाधिकारी, आशु सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 1 पदाधिकारी 20 हवलदार, आरक्षी चालक 82 ,चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी 6 और गृह रक्षक 8 कुल मिलाकर 172 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं, जहां 7 पुलिस पदाधिकारी स्वस्थ हो चुके हैं. झारखंड में कोविड-19 का टेस्ट जारी है और अभी भी बहुत से पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नहीं आई है. ऐसे में कौन संक्रमण का शिकार है यह पुलिसवालों को ही पता नहीं है और वे सभी मिलकर ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही आम लोगों के मामले को भी निपटा रहे हैं.

राज्य में कुल 5110 मामले

बता दें कि झारखंड में लगभग 5,110 लोग कोरोना की चपेट में तो हैं ही लेकिन अब कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. 14 जुलाई को झारखंड के 66 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. झारखंड सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मियों की वायरस से सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण वगैरह खरीदने के लिए 33 लाख रुपये आवंटित किए हैं. राज्य सरकार ने साथ ही पुलिस मुख्यालयों ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो कानून व्यवस्था संभालने के साथ पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी उपाय भी करें. शुक्रवार को राज्य में 305 मरीज पाए गए. वहीं 64 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,487 हो गई है. कुल 2,577 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 29 मौत इसी महीने हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details