झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरियातू के आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, जेईई मेन में 16 ने पाई सफलता - बरियातू के आकांक्षा-40

झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से निशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा-40 बरियातू रांची सेंटर के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस सेंटर के कई 16 विद्यार्थियों ने 47 से 99 परसेंटाइल के बीच अंक हासिल कर जेईई मेन उत्तीर्ण किया है.

16 students of akanksha-40 Center of Bariatu get success in JEE Main
बरियातू के आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

By

Published : Mar 9, 2021, 10:28 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से निशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा-40 बरियातू रांची सेंटर के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस सेंटर के कई 16 विद्यार्थियों ने 47 से 99 परसेंटाइल के बीच अंक हासिल कर जेईई मेन उत्तीर्ण किया है.

इन्होंने पाई सफलता

ये भी पढ़ें-झारखंड में कैसे बहेगी विकास की बयार, निवेश की नीति पर विपक्ष ने उठाया सवाल

गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में आकांक्षा- 40 निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित किया जाता है. यहां के विद्यार्थियों को मेडिकल के साथ-साथ इंजीनियरिंग की विभिन्न प्रतियोगी प्रतियोगिता में परीक्षा देने के लिए तैयार किया जाता है. इस वर्ष फरवरी माह में आयोजित परीक्षा में रांची के बरियातू आकांक्षा सेंटर से कुल 22 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था. इनमें से 16 छात्र-छात्राओं ने अच्छे परसेंटाइल से सफलता पाई है. इससे कोचिंग संचालक और शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षकों के बीच उत्साह देखा जा रहा है.

गौरतलब है कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से इस योजना की शुरुआत की गई है .इस योजना के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करने वाले गरीब और मेधावी बच्चों को मेडिकल, इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराए जाने के साथ इंटर विज्ञान की पढ़ाई निशुल्क कराई जाती है .आकांक्षा योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का ही चयन होता है. कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित भी किया जाता है. रांची जिले में यह योजना वित्तीय पर 2016- 17 से संचालित हो रही है .आकांक्षा- 40 योजना के तहत अभी तक जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 22 विद्यार्थी जेईई मेन 2021 में शामिल हुए थे. जिसमें 16 छात्र छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. और उन्होंने सफलता हासिल की है.

इन विद्यार्थियों को मिली सफलता

जीत साव - 99.099
सार्थक साहू- 95.956
आनंद भारती -94.914
रोहित कुमार मंडल -93.217
रितेश कुमार साहू -92.133
शिवम कुमार राणा -89.785
जयदीप मीना -89.646
सिद्धार्थ कुमार- 88.130
सुमित कुमार मंडल -86.781
राजेश कुमार महतो -82.841
मनोज कुमार -77.002
मानव मंडल -75.090
किरण कुमारी- 72.934
कृष्णा कुमार दास -64. 702
मुस्कान कुमारी -51.496
अंकित उरांव- 47.316

ABOUT THE AUTHOR

...view details