रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने शनिवार को कांग्रेस की श्रृंखला धरोहर की 15वीं वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट को शेयर किया. इस दौरान उन्होंने जारी वीडियो को लेकर कहा कि एक सफल बैरिस्टर सरदार वल्लभ भाई पटेल की सरदार बनने की कहानी समर्पण और मजबूत इरादे के धागे से बनी हुई है. सरदार बनना इतना आसान नहीं था. उसके लिए जरूरी था शानदार वकालत को छोड़ने का साहस जो पटेल साहब ने ही दिखाए.
गुजरात के सबसे प्रसिद्ध वकील
रामेश्वर उरांव ने कहा कि इंग्लैंड से कानून की पढ़ाई पूरी करके 1913 में भारत लौटे सरदार वल्लभभाई पटेल गुजरात के सबसे प्रसिद्ध वकील थे. 1917 में प्लेग संकट में पटेल साहब उस प्रवृत्ति को त्यागते हुए अहमदाबाद मुंसिपालिटी बोर्ड के सदस्य के साथी स्वच्छता समिति के चेयरमैन का दायित्व चुने गए. उस महामारी के दौरान पटेल साहब खुद जनता की सहायता के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर उतर गए. नालियों की सफाई और दवा के छिड़काव पर बारीकी से नजर रखने लगे. हालांकि इससे पहले पटेल प्लेग के शिकार भी हो चुके थे. लेकिन अपने पद की जिम्मेदारी के भाव ने उनको जनता के दुख दर्द में शामिल कर दिया. उस समय की बारी में हरिजन पत्रिका के 10 फरवरी 1951 के अंक में पालन करते हैं. पटेल की आंखें कहती हैं मैंने स्वच्छता समिति के चेयरमैन का दायित्व दिया है. अगर मैं अपने पद का दायित्व छोड़ता हूँ तो यह लोगों के साथ विश्वासघात होगा.
शहर को छोड़ने से किया था इंकार
कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में पटेल को याद करना अहम है. उन्होंने प्लेग फैलने पर किस तरह के कदम उठाए थे और किस तरह अदम्य साहस का परिचय दिया. दिसंबर 1917 में अहमदाबाद में प्लेग फैल गया. स्कूल कचहरी बंद हो गए और ढेर सारे लोग शहर छोड़कर चले गए. पटेल उस समय गांधी के प्रभाव में आ चुके थे. उन्होंने व्यक्तिगत सुरक्षा की अनदेखी करते हुए शहर छोड़ने से इंकार कर दिया और अहमदाबाद की गलियों में सीवर की सफाई कराते और प्लेटग प्रभावित इलाकों में दवाओं का छिड़काव कराते थे. जो राजनीति और सेवाभाव की एक अद्भुत मिसाल थी.