रांची:राजधानी के मेन रोड स्थित एक अस्पताल में जटिल बिमारी का ऑपरेशन कर यह साबित किया गया कि राजधानी में दिन-प्रतिदिन अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति में बढ़ोतरी हो रही है. यहां 92 साल की महिला के पेट में 15 किलो का ट्यूमर था, जिसे अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बाहर निकाला. यह ट्यूमर काफी खतरनाक था.
बढ़ रही थी महिला की परेशानीइस जटिल ऑपरेशन को लेकर राज अस्पताल के प्रबंधक योगेश गंभीर ने जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से महिला के पेट में यह ट्यूमर बढ़ता जा रहा था, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. ट्यूमर का ऑपरेशन नहीं होने के कारण महिला का पेट फूल गया था. उनकी बढ़ती समस्या को लेकर परिजनों ने कई डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन किसी डॉक्टर ने ऑपरेशन करने का रिस्क नहीं लिया, क्योंकि इस उम्र में ऑपरेशन करना खतरनाक हो सकता था. ये भी पढ़ें-एबीवीपी का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे उद्घाटन
अत्याधुनिक संसाधन होने के कारण सफल हुआ ऑपरेशन
इसके बाद परिजन रांची के राज अस्पताल पहुंचे, जहां सीनियर जनरल सर्जन डॉ आशीष कुमार मोदी और सीनियर कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ पीके रैना ने मरीज का डायग्नोसिस किया और डायग्नोसिस के बाद बताया कि मरीज की जान बचाने के लिए जल्द से जल्द ऑपरेशन करना होगा. अस्पताल के प्रबंधक योगेश गंभीर ने बताया कि यह ऑपरेशन निश्चित रूप से जटिल था, क्योंकि महिला का उम्र अत्यधिक है, लेकिन अस्पताल में बेहतर डॉक्टर और अत्याधुनिक संसाधन होने के कारण यह ऑपरेशन सफल हो पाया.
अस्पताल के चिकित्सकों ने दिखाई हिम्मत
इस ऑपरेशन में डॉक्टर आशीष कुमार मोदी और पीके रैना के अलावा कुल 8 लोगों का टीम थी, जिन्होंने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. इधर, मरीज के परिजनों ने भी अस्पताल के चिकित्सकों का धन्यवाद अदा किया, साथ ही उन्होंने कहा कि कई जगह दिखाया गया, लेकिन किसी ने भी यह खतरा नहीं उठाना चाहा और राज अस्पताल के चिकित्सकों ने हिम्मत दिखाते हुए सफलता पूर्वक मरीज का ऑपरेशन किया.