झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डायन हत्या मामला: 9 नामजद सहित 15 गिरफ्तार, तीन महिलाओं की मिली थी लाश - रांची न्यूज

रांची के सोनाहातू में डायन के नाम पर तीन महिलाओं की हत्या मामले (Three women murdered in name of witch) में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

24 arrested for killing three women in name of witch
24 arrested for killing three women in name of witch

By

Published : Sep 6, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 3:42 PM IST

रांची: सोनाहातू में हुए तीन महिलाओं की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 9 नामजद सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि सोनाहातू में बीते रविवार डायन करार देकर तीन महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-ग्राम सभा में मां को डायन कह कर बेटे ने ही उतार दिया मौत के घाट, पंचायत लगाकर तीन महिलाओं को दी गई मौत की सजा

डीएसपी के नेतृव में चल रही थी छापेमारी:डायन के नाम पर तीन महिलाओं की हत्या के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया था. रांची के सीनियर एसपी के द्वारा बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर 100 से अधिक जवानों को आरोपियों की गिरफ्तारी का टास्क दिया गया था. सोमवार की देर रात से ही पुलिस की स्पेशल टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी आसपास के जंगलों और गांव में पनाह लिए हुए थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 9 नामजद आरोपी हैं.

सोमवार को दर्ज हुई थी एफआईआर:डायन हत्या मामले में मृतक राइलू देवी के भतीजे सुरेंद्र सिंह मुंडा के बयान पर 12 नामजद और 16 अज्ञात के खिलाफ सोनाहातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी में मृतक राउली देवी के पति अभिमन्यू सिंह मुंडा, बेटा ललित सिंह मुंडा और बेटी को भी आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा ललित सिंह मुंडा, अभिमन्यू सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, बिरहर सिंह मुंडा, पुईता सिंह मुंडा, मुचिराम मुंडा, चैतू सिंह मुंडा, दिनेश सिंह मुंडा, हरिराम सिंह मुंडा, विश्वजीत सिंह मुंडा, संजय सिंह मुंडा, लंगड़ू सिंह मुंडा, दुखराम सिंह मुंडा भी आरोपी बनाए गए थे. पुलिस की टीम ने 12 नामजद आरोपियों में से 9 को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 6, 2022, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details