झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः होली के हुड़दंग में 145 लोग पहुंचे RIMS, हो रहा है इलाज - रांची के रिम्म में होली के दौरान 145 लोग घायल

रांची में मंगलवार को होली के अवसर पर राजधानी के अलग-अलग जगहों पर हुड़दंगई का मामला सामने आया. इस दौरान राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 145 लोगों को भर्ती कराया गया. कुछ लोग वाहन दुर्घटना में घायल हुए थे तो कुछ हुड़दंगई और मारपीट कर के घायल हुए.

रांचीः होली के हुड़दंग में 145 लोग पंहुचे RIMS, हो रहा है इलाज
रिम्स

By

Published : Mar 11, 2020, 5:26 PM IST

रांचीः 10 मार्च को पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी रंगों का पर्व होली मनाया गया. इस उत्सव के दौरान युवाओं की टोली ने जमकर हुड़दंग मचाया, जिसके कारण वह सीधे अस्पताल पहुंच गए. सिर्फ झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की अगर की बात करें तो 10 मार्च को 145 से अधिक दुर्घटना के मामले आए हैं.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- निर्मला पुतुल ने कलम से बदली लोगों की तकदीर, साहित्य और जनसेवा से बनाया मुकाम

होली के दौरान युवाओं ने जमकर रंग-गुलाल तो खेली ही, वहीं जमकर हुड़दंग भी मचाया. होली उल्लास के दौरान लोग समूह में मस्ती भी करते नजर आए थे. पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी 10 मार्च को होली को लेकर उत्साह चरम पर दिखा और इस उत्साह में कुछ युवा होश खो बैठे और सीधे अस्पताल पहुंच गए.

बता दें कि रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में दुर्घटना से जुड़े 145 से अधिक मामले आए हैं. दुर्घटना में घायल हुए कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया तो कई लोग अभी भी रिम्स में इलाजरत है. इसमें से कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं. इसमें सड़क हादसा और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या ज्यादा दिखी. रिम्स के इमरजेंसी सेंटर के आंकड़ों के अनुसार ज्यादातर घायल होली खेलने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल होकर रिम्स पहुंचे थे. जिनमें कई लोग डंकन ड्राइव का भी शिकार हुए हैं. तमाम घायलों का उपचार रिम्स में फिलहाल चल रहा है.

इसके लिए रिम्स प्रबंधन की ओर से पहले से ही मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. एतिहात के तौर पर रिम्स के एक वार्ड को होली के दौरान दुर्घटना से ग्रसित लोगों के लिए तैयार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details