रांची: राजधानी में इन दिनों नाबालिग के साथ हो रहे दुष्कर्म के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. ताजा मामला राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना इलाके में देखने को मिला है, जहां पर एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके मुंह बोले ममेरे भाई ने कई महीनों तक यौन शोषण किया.
यह भी पढ़ें:लोहरदगा में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मोनिका आर्य ने बताया कि पिछले कई महीनों से पीड़िता के मुंह बोले भाई ने बोकारो में उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता इसका विरोध करती तो आरोपी भाई उसे मारपीट कर घर में रहने की धमकी देता था. लेकिन पिछले दिनों पीड़िता पेट में दर्द का बहाना बना भाग कर बोकारो से रांची आ गई. जिसके बाद उसकी मां ने बेटी की शिकायत पर डॉक्टर से जांच कराया तो पता चला कि उसकी बच्ची 5 महीने की गर्भवती है.
बाल संरक्षण आयोग ने लिया तुरंत संज्ञान:मामला संज्ञान में आते ही चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने प्रशासन को कार्रवाई करने का आदेश दिया, जिसके बाद बच्ची की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है. बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है. उसी वक्त उन्होंने रांची के एसएसपी को फोन कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, जिसके बाद रांची एसएसपी के आदेश पर रविवार को हटिया डीएसपी और जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया.
मेडिकल बोर्ड का होगा गठन:फिलहाल पीड़िता को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की तरफ से स्वास्थ्य संबंधी मदद दिलाने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही बच्ची को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा. मेडिकल बोर्ड के गठन के बाद जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसी अनुरूप बच्ची का इलाज किया जाएगा. वहीं चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के चेयरमैन अमित शाह ने बताया कि फिलहाल बच्ची का बयान दर्ज करा लिया गया है. बयान दर्ज कराने के बाद बच्ची के इच्छानुसार उसे उसकी मां के पास भेज दिया गया है.
झारखंड में प्रतिवर्ष दुष्कर्म के हजारों मामले:बता दें कि राष्ट्र आपराधिक रिकॉर्ड ब्यूरो के तहत पिछले 3 वर्षों में झारखंड में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं वर्ष 2021 की बात करें तो झारखंड में 1,321 ऐसे मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें दुष्कर्म की बात सामने आई है. वर्ष 2020 के रिकॉर्ड के अनुसार 1321 दुष्कर्म मामले में 116 नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आंकड़े बताए गए हैं, जबकि वर्ष 2021 में दुष्कर्म के कुल मामले 1608 दर्ज किए गए हैं. आंकड़ों को देखें तो झारखंड में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले में 17.8 फीसदी का इजाफा हुआ है.