झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

13 IAS अफसरों का तबादला, शशि रंजन बने जेल आईजी, वीरेंद्र भूषण कोल्हान आयुक्त, यहां देखें लिस्ट - 13 आईएएस अफसरों का तबादला

झारखंड के 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, इनमें 7 ऐसे झारखंड कैडर के अफसर हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने विरमित किया है.

झारखंड मंत्रालय

By

Published : Oct 1, 2019, 8:55 AM IST

रांची: झारखंड सरकार ने 13 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. वहीं, दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. केंद्र सरकार में सहायक सचिव के पद पर पदस्थापित 7 आईएएस अधिकारियों को वहां से विरमित करते हुए झारखंड में पदस्थापित किया गया है. यह सभी 2017 बैच के हैं. झारखंड सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में अपने अधिसूचना जारी कर दी है. शशि रंजन को झारखंड का रेल आईजी और वरुण रंजन को निबंधन महानिरीक्षक की जिम्मेवारी दी गई है. पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे एल खियांगते को श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का महानिदेशक बनाया गया है.

अधिसूचना पत्र
  • प्रभात कुमार, एमडी, मेडिकल हेल्थ इंफ्रा डेवलपमेंट
  • नेहा अरोड़ा, बंदोबस्त पदाधिकारी, जमशेदपुर
  • शशि रंजन, कारा महानिरीक्षक
  • दिव्यांशु झा, संयुक्त सचिव, योजना सह वित्त
  • वरुण रंजन, निबंधन महानिरीक्षक
  • एल खियांगते, महानिदेशक, एटीआई
  • वीरेंद्र भूषण, प्रमंडलीय आयुक्त, कोल्हान

केंद्र सरकार में सहायक सचिव जिन्हें पदस्थापित किया गया है.

  • नीतीश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार, जामताड़ा
  • प्रेरणा दीक्षित, निदेशक, डीआरडीए, दुमका
  • शशि प्रकाश, परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार, लोहरदगा
  • उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक, डीआरडीए, साहिबगंज
  • हेमंत सती, परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार, खूंटी
  • कीर्ति श्रीजी, परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार, गुमला
  • कुमार ताराचंद, परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास प्राधिकरण, पाकुड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details