रांची: राजधानी रांची के संत जेवियर कॉलेज में 12वां ग्रेजुएशन सेरेमनी रविवार को आयोजित हुई. कोविड-19 के कारण इस बार यह आयोजन ऑनलाइन आयोजित की गई, जिसमें स्नातक सत्र 2016- 19 और स्नातकोत्तर सत्र 2017- 19 के 2999 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई.
रांची: संत जेवियर कॉलेज में 12वां ग्रेजुएशन सेरेमनी, 2999 विद्यार्थियों को दी गई डिग्रियां - विद्यार्थियों को डिग्रियां
रांची के संत जेवियर कॉलेज का 12वां ग्रेजुएशन सेरेमनी रविवार को आयोजित हुई. कोरोना के असर को देखते हुए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्नातक सत्र 2016- 19 और स्नातकोत्तर सत्र 2017- 19 के 2999 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई.
ऑनलाइन समारोह के दौरान स्नातक और स्नातकोत्तर के 41 टॉपर को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया, जिसमें 30 छात्राएं हैं. इस पूरे समारोह का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया. विद्यार्थियों ने घरों में बैठकर ही कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे और कॉलेज के प्रिंसिपल मौजूद थे. इस समारोह के दौरान 2016- 19 और स्नातकोत्तर सत्र 2017 -19 के 2999 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई.
इसे भी पढे़ं: IAS रणेंद्र कुमार को मिला श्रीलाल शुक्ल स्मृति साहित्य सम्मान, पहले भी मिल चुके हैं सम्मान
6 महीने से मध्याह्न भोजन में नहीं मिल रहा था अंडा
झारखंड मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को अगस्त 2020 से जनवरी 2021 तक अंडा की राशि नहीं दी जा सकी थी, जिसके मद्देनजर अब मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के ओर से इन 6 महीने के अंडे के लिए राशि एक मुस्त उपलब्ध कराई जाएगी. प्राधिकरण ने शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिया है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को एक साथ 6 महीने का अंडा या फल खरीद कर उपलब्ध कराएं. हर बच्चे को करीब 40 -40 अंडे की राशि मिलेगी. पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों को पोषाहार के लिए सप्ताह में 2 दिन अंडा या फल देने का प्रावधान है, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर इन बच्चों को अगस्त 2020 से जनवरी 2021 तक का अंडे की राशि उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है.