रांचीः झारखंड पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से 10 आईपीएस, सात डीएसपी समेत 125 पुलिस अधिकारी और कर्मी सम्मानित किए(125 police officers and personnel will be honored) जाएंगे. राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान और विधि-व्यवस्था के लिए दो वर्ष की सेवा में उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक प्रदान किया जाता है. पदक के लिए नामो के चयन को लेकर शीर्ष समिति की बैठक पुलिस मुख्यालय में बीते एक दिसंबर को एडीजी जैप प्रशांत सिंह की अध्यक्षता में हुई थी. जिनमें इन पुलिस अधिकारी और कर्मियों को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक प्रदान करने के लिए अनुशंसा की गई थी.
पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक: 10 आईपीएस समेत 125 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित - झारखंड न्यूज
झारखंड में पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक(Police Internal Security Service Medal) के लिए नामों की घोषणा कर दी गई है. कुल 125 पुलिस अधिकारी और कर्मियों को इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
10 आईपीएस किए जाएंगे सम्मानितः
आईपीएस पंकज कंबोज
आईपीएस ए विजयलक्ष्मी
आईपीएस एम तामिलवानन
आईपीएस इंद्रजीत महथा
आईपीएस सुरेंद्र कुमार झा
आईपीएस वाई एस रमेश
आईपीएस एम अर्शी
आईपीएस प्रशांत आनंद
आईपीएस आशुतोष शेखर
आईपीएस के विजय शंकर
सात डीएसपी भी किए जाएंगे सम्मानित
डीएसपी राजकुमार मेहता
डीएसपी रीतिभान सिंह
डीएसपी अनुदीप सिंह
डीएसपी शंभू कुमार सिंह
डीएसपी दीपक कुमार पांडे
डीएसपी आशीष महली
डीएसपी प्रकाश सोए
इनके अलावा 107 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हवलदार और सिपाही पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किए जाएंगे.