झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मई महीने में सबसे कम मिले 1,247 नए कोरोना संक्रमित, 20 की हुई मौत - झारखंड में रिकवरी रेट

झारखंड में मई माह में सबसे कम कोरोना संक्रमित मरीज 1247 मिले हैं. वहीं 3,155 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.

1247-new-corona-infected-found-in-jharkhand
झारखंड में मई महीने में सबसे कम मिले 1247 नये कोरोना संक्रमित

By

Published : May 26, 2021, 6:25 AM IST

रांचीःझारखंड में मंगलवार को 58 हजार 572 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1247 सैंपल में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जो मई माह में सबसे कम संख्या है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 33 हजार 58 हो गयी है.

यह भी पढ़ेंःअस्पतालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो, इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करेंः बन्ना गुप्ता

मंगलवार को राज्य में 3,155 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 3 लाख 12 हजार 526 हैं. हालांकि, राज्य में अब भी कोरोना के 15641 एक्टिव केस हैं

11 जिलों में हुई कोरोना से मौत

राज्य में कोरोना से 13 जिलों में मौत नहीं हुई. इसमें सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम में चार संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही रांची में 3, बोकारो, हजारीबाग, जामताड़ा और रामगढ़ में दो-दो और धनबाद, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई हैं.

तीन जिलों में मिले 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित
राज्य में तीन जिलों में 100 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. इसमें रांची में 237, पूर्वी सिंहभूम में 108 और हजारीबाग में 103 केस मिले हैं.

11 जिलो में 100 से ज्यादा संक्रमण से मुक्त हुए मरीज

राज्य के 11 जिले में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. इसमें बोकारो में 225 , देवघर में 146, धनबाद में 221, पूर्वी सिंहभूम में 367, गुमला में 197, हजारीबाग में 256, खूंटी में 116, रामगढ़ में 305, रांची में 484, सिमडेगा में 106 और पश्चिमी सिंहभूम में 104 मरीज शामिल हैं.

93 प्रतिशत से अधिक हुआ रिकवरी रेट

राज्य में रिकवरी रेट 93.83 प्रतिशत हो गया है. इसके साथ ही 35 हजार 31 लोगों ने वैक्सीनेशन का पहला डोज लिया, जिसमें 27 हजार 956 की संख्या 18+ वाले लोगों की हैं. वहीं, 45 प्लस वाले 6299, 649 फ्रंटलाइन वर्कर और 147 हेल्थ केअर वर्कर ने वैक्सीन लिया. इसके साथ ही 3165 लोगों ने सेकंड डोज लिया, जिसमें 145 हेल्थ केअर वर्कर, 467 फ्रंटलाइन वर्कर और 2547 की संख्या 45 प्लस की रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details