रांची:झारखंड में लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन और बगैर मास्क पहने निकलने वालों से पुलिस ने 11 लाख 59 हजार 80 रुपये की वसूली की है. वहीं लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में 22 एफआईआर दर्ज कर 123 लोगों को पुलिस ने राज्यभर से गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं:धनबाद में कोरोना संक्रमितों को परोसा जा रहा बासी खाना, मरीजों ने वीडियो किया वायरल
ये हैं आंकड़े
झारखंड पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को राज्य में कुल 996 चिन्हित जगहों पर पुलिस ने अभियान चलाया. अभियान के दौरान कुल 1252 लोगों को लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में पकड़ा गया है. पुलिस ने बगैर मास्क 4807 लोगों को सार्वजनिक जगहों पर पकड़ा. बगैर मास्क पहने लोगों से 2 लाख 91 हजार 580 रुपये की वसूली हुई है. वहीं लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में 9 लाख 87 हजार 500 रुपये की वसूली राज्य भर से की गई है.
गढ़वा जिला में टूटा वसूली का रिकॉर्ड
राज्य में सबसे ज्यादा वसूली गढ़वा जिले से की गई है. गढ़वा पुलिस ने पांच लाख 31 हजार 300 रुपये की फाइन वसूली की है. वहीं रांची में 81 हजार, खूंटी में 17700, गुमला में 17600, सिमडेगा में 11500, लोहरदगा में 5500, जमशेदपुर में 54500, चाइबासा में 10400, सरायकेला में 28000, पलामू में 32510, लातेहार में 51300, हजारीबाग में 1 लाख 500, रामगढ़ में 10500, चतरा में 5000, कोडरमा में 10500, गिरिडीह में 41000, धनबाद में 15500, बोकारो में 24000, देवघर में 22200, दुमका में 27100, जामताड़ा में 6100, गोड्डा में 8200, पाकुड़ में 30140 व साहिबगंज मे 17030 रुपये की वसूली की गई.